फिरोजाबाद

VIDEO: फिरोजाबाद जिले की तहसीलों पर सपाइयों ने दिया धरना, राज्यपाल के नाम भेजा ज्ञापन

— महंगाई, कानून व्यवस्था, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को लेकर दिया धरना, सरकार के विरोध में सपाइयों ने जमकर की नारेबाजी।

फिरोजाबादOct 01, 2019 / 06:34 pm

अमित शर्मा

sapa

फिरोजाबाद। सोमवार को प्रदेश में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, किसान उत्पीड़न, खराब कानून व्यवस्था के विरोध में सपाइयों ने तहसील परिसर में धरना दिया। राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। सपाइयों ने भाजपा सरकार को जमकर घेरते हुए इस सरकार के विरूद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की।
बेरोजगारी पर बोला हमला
एमएलसी उदयवीर सिंह धाकरे ने कहा कि देश भर में बेरोजगारी बढ़ रही है। बिजली के दाम निरंतर बढ़ने से आम आदमी परेशान हो गया है। गृहस्थी के सामान से लेकर हर जरूरी सामान महंगा हो गया है। भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। भाजपा के चिन्मयानंद मामले को लेकर उन्होंने कहा कि दबाव मेें युवती को झूठे केस में फंसाया जा रहा है। यहां कोई किसी की सुनने वाला नहींं है।
आम आदमी परेशान
विधानसभा अध्यक्ष चन्द्रवीर सिंह यादव ने कहा कि इस सरकार में आम आदमी सबसे अधिक परेशान है। बिजली महंगी होने के कारण दुकानदार, मजदूर और किसान हर तबका परेशान हो गया है। महाराज सिंह धनगर ने कहा कि इस सरकार को उखाड़ फेंकना होगा। रिश्वतखोरी के मामले में यह सरकार सबसे आगे है। भाजपा सरकार का सबका साथ— सबका विकास का नारा खोखला साबित हो रहा है।
बेतहासा हो रही मूल्य वृद्धि
लोकसभा चुनाव तक जनता को गुमराह किया जाता रहा लेकिन चुनाव के बाद पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस और बिजली की दरों में बेतहाशा वृद्धि कर दी गई। सपाइयों ने एसडीएम केपी सिंह तोमर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर कमल‌ सिंह दिवाकर, अजब सिंह यादव, मोहम्मद फहीम, सूरज यादव, हरी सिंह बघेल, नौरंग सिंह यादव, विनोद यादव, रामकिशन यादव, उमेश यादव, बीरेश यादव, दिगम्बर धनगर, अलकेश सविता, शिव कुमार यादव, प्रमोद धनगर, मुन्नेश बघेल, सियाराम, गजेन्द्र धनगर, रामगोपाल बघेल आदि मौजूद रहे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.