scriptसिपाही की हत्या के मामले में दारोगा के विरूद्ध दर्ज हुआ मुकदमा, एसएसपी ने कर दिया निलंबित | SSP gets death for Sohrabuddin fake encounter case | Patrika News

सिपाही की हत्या के मामले में दारोगा के विरूद्ध दर्ज हुआ मुकदमा, एसएसपी ने कर दिया निलंबित

locationफिरोजाबादPublished: Aug 12, 2018 05:36:57 pm

— पिस्टल साफ करते समय शिकोहाबाद क्षेत्र में हो गई थी सिपाही की मौत

Sipahi family

Sipahi family

फिरोजाबाद। शिकोहाबाद में पिस्टल साफ करते समय गई पुलिसकर्मी की मौत को लेकर एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने सख्त फैसला लिया। उन्होंने आरोपी दारोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। वहीं मृतक कांस्टेबल के बेटे की तहरीर पर आरोपी दारोगा के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया। वहीं दारोगा अपने आप को बेकसूर बता रहा है।
यह भी पढ़ें—
एसएसपी ने बताया किस तरह अंतरराज्यीय गिरोह के बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा, देखेें वीडियो

गोली चलने हो गई थी मौत
एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने उप निरीक्षक इन्द्रजीत के नेतृत्व में एंटी रोमियो टीम गठित की थी। जिसमें उनके अलावा चालक कांस्टेबल शिव कुमार मिश्रा और एक महिला कांस्टेबल भी शामिल थी। बताया जाता है कि दोनों ने कुछ देर पहले ही एक साथ खाना खाया था और दारोगा पिस्टल साफ करने लगे थे।
यह भी पढ़ें—
यूपी पुलिस के दरोगा की पिस्टल ने दिया ऐसा धोखा, सिपाही के सिर में लगी गोली, मौत

ट्रिगर दबते ही हो गई मौत
पिस्टल साफ करने के दौरान ही अचानक ट्रिगर दब गया और गोली चल गई। गोली सिपाही के गले में आकर गली उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना स्थल पर भगदड़ मच गई थी। आनन—फानन में सिपाही को जिला अस्पताल लाए लेकिन जब तक उनकी मौत हो गई थी। मामले को लेकर एसएसपी ने आरोपी दारोगा को निलंबित कर दिया और मृतक के बेटे शुभम मिश्रा की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
यह भी पढ़ें—
वीडियो: महिला को दो पतियों के साथ रहना पड़ा भारी, जान देकर चुकानी पड़ी कीमत

यह भी पढ़ें—

दो दिन पहले हुई महिला की मौत, अंधविश्वास में परिजनों ने किया ये काम, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें—

घेवर बना रहा हलवाई दुकानदार की लापरवाही से जिंदा जल गया, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें—

आजादी का गवाह बना था सुहागनगरी का यह रेलवे स्टेशन, अंग्रेजों भारत छोड़ो की आवाज हुई थी बुलंद

ट्रेंडिंग वीडियो