scriptTasty Tasty: सर्दियों में लीजिये लजीज मूंग की दाल के मंगोड़ों का स्वाद, पांच मिनट में तैयार | Tasty Moong dal mangoda racipi in season of winter | Patrika News
फिरोजाबाद

Tasty Tasty: सर्दियों में लीजिये लजीज मूंग की दाल के मंगोड़ों का स्वाद, पांच मिनट में तैयार

– बाजार से भी अधिक स्वादिष्ट मूंग की दाल के मंगोड़े- हरी मिर्च और धनिए की चटनी के साथ कीजिए सर्व- गृहणी पूजा बता रहीं हैं मूंग की दाल के मंगोड़े बनाने की विधि

फिरोजाबादJan 22, 2020 / 12:51 pm

arun rawat

mangode

mangode

फिरोजाबाद। सर्दियों के मौसम में गरमा गरम मंगोड़े खाने का अपना अलग ही स्वाद है। नौकरीपेशा और व्यापारी लोग अधिकतर इस मौसम में बाजार से मंगोड़े मंगाते हैं लेकिन घर में बने मूंग की दाल के मंगोड़े खाकर आप भी कह उठेंगे भई क्या बात है। घर पर मंगोड़े बनाने की विधि के बारे में आज आपको बता रही हैं गृहणी पूजा—
दाल को रात में ही भिगोकर रख दें
गृहणी पूजा बताती हैं कि मूंग की दाल को रात में ही किसी बर्तन में भिगोने के लिए रख दें। सुबह दाल को धोकर उसे मिक्सी में पीस लें। उसे किसी एक बर्तन में निकाल लें। उसके बाद आलू, प्याज, हरी मिर्च, धनिया, अदरक को बारीक काट लें। सभी का मिश्रण कर पिसी हुई दाल में मिलाएं। इसमें लाल मिर्च और नमक अपने स्वादानुसार डाल सकते हैं। मिश्रण तैयार होने के बाद कढ़ाई में आॅयल डालकर उसे गर्म करने के लिए रख दें।
कढ़ाई में सेकें मंगोड़े
कढ़ाई में मिक्स किए गए पेस्ट से मंगोड़े कढ़ाई में छोड़ें। सिकने तक उन्हें चलाते रहे। जैसे ही वह सिक जाएं उन्हें किसी बर्तन में निकाल लें। मूंग की दाल के मगोड़े आप हरी मिर्च और हरे धनिए की चटनी के साथ, सॉस के साथ या फिर चाय के साथ भी खा सकते हैं। इन मंगोड़ों को खाने के बाद आप बाजार के मंगोड़ों का स्वाद भूल जाएंगे। पूजा बताती हैं कि सर्दियों के मौसम में मूंग की दाल के मंगोड़ों की बाजार में अधिक डिमांड रहती है। इसलिए महिलाएं घर पर ही कुछ ही देर में स्वादिष्ट और लजीज मंगोड़े तैयार कर सकती हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो