scriptइस जिले की डीएम ने बताई प्रशासन के कार्य में लेखपाल की क्या रहती है भूमिका, देखें वीडियो | The main contributions of the executives in the administration's work | Patrika News

इस जिले की डीएम ने बताई प्रशासन के कार्य में लेखपाल की क्या रहती है भूमिका, देखें वीडियो

locationफिरोजाबादPublished: Oct 23, 2018 07:12:19 pm

– अनुकंपा के आधार पर मृतकाश्रित को दिया नियुक्ति पत्र, टूंडला में संपन्न हुआ लेखपाल संघ का 13वां अधिवेशन।

Lekhpal

Lekhpal

फिरोजाबाद। मंगलवार को नगर में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ जनपद शाखा का 13वां अधिवेशन आयोजित किया गया। लेखपाल संघ की समस्याओं को लेकर डीएम ने निराकरण का आश्वासन दिया। वहीं प्रशासन के कार्य में लेखपालों को आधारभूत कड़ी बताया।
डीएम ने किया शुभारंभ
आगरा रोड स्थित सत्कार मैरिज होम पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीएम नेहा शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान लेखपाल स्व. हरीशंकर गोस्वामी के बेटे विष्णु गोस्वामी को अनुकंपा के अधार पर नियुक्ति पत्र प्रदान किया। उन्होंने कहा कि लेखपाल किसी भी शिकायत को लेकर उनसे बात कर सकते हैं। प्रशासन के कार्य में लेखपालों की भूमिका प्रशंसनीय है।
प्रदश स्तर पर मांग को लेकर उठ रही आवाज
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राममूरत यादव ने कहा कि प्रदेश संगठन आठ सूत्रीय मांग पत्र को सरकार के सामने पूरी दमदारी से रख रहा है। आने वाले समय में उनकी मांगों को मान लिया जाएगा। प्रदेश महामंत्री बृजेश श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश भर में लेखपाल संसाधन विहीन परिस्थितियों में काम कर रहे हैं। विभिन्न परिस्थतियों के बीच रहकर लेखपाल समय से और गुणवत्ता पूर्ण कार्य करते हैं। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने किया।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष जितेन्द्र यादव, उपाध्यक्ष विनय यादव, अरविंद कुमार, अशोक कुमार, दिनेश कुमार, पवन कुमार, केके कठेरिया, अविनाश गोस्वामी, अवधेश यादव, अवनीन्द्र यादव, नेत्रपाल, शिवांश मोहन मिश्रा, कृपाल सिंह यादव, बृजेश उपाध्याय, घमंडी लाल, महीपाल सिंह, बिजेन्द्र यादव, देवेन्द्र धाकरे, सुखदेव सिंह, हरिहर सिंह, मंजुल मयंक, विवेक प्रताप सिंह, नरेन्द्र प्रताप सिंह, धर्मेन्द्र यादव, स्वेता सिंह, निधि सिंह आदि मौजूद रहे।
डीएम के सामने ये रखीं मांगें
लेखपाल संघ के पदाधिकारियों ने डीएम के समक्ष मांग रखी कि प्रत्येक माह में एक बार डीएम और एसएसपी के साथ उनकी बैठक होनी चाहिए। दूरस्थ से आने वाले लेखपालों को समीप ही तैनाती मिलनी चाहिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो