scriptलोकसभा चुनाव को लेकर सपा अपना रही ये रणनीति, डूबती नैया को इस प्रकार लगाएगी पार | This strategy is being adopted by SP over the Lok Sabha elections | Patrika News
फिरोजाबाद

लोकसभा चुनाव को लेकर सपा अपना रही ये रणनीति, डूबती नैया को इस प्रकार लगाएगी पार

– लोकसभा चुनाव को लेकर पुराने कार्यकर्ता को दिया गया प्रदेश सचिव का पद, अन्य पदाधिकारियों को भी बांटी जिम्मेदारी।

फिरोजाबादOct 25, 2018 / 01:00 pm

अमित शर्मा

Sapa

Sapa

फिरोजाबाद। फिरोजाबाद में समाजवादी पार्टी बिखरती जा रही है। ऐसे में लोकसभा चुनाव जीतना सपा के लिए काफर मुश्किल भरा होगा। चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी पुराने कार्यकर्ताओं को खोज रही है। अभी तक गुमशुम पड़े पदाधिकारियों को खोजकर उन्हें नई जिम्मेदारी दी जा रही है। जिससे वह अपनी जिम्मेदारी समझ पार्टी की नैया पार लगा सकें।
यह भी पढ़ें—

शिवपाल यादव के साथ मंच पर इस नेता को देख मच गई सपाइयों में अफरा तफरी, रामगोपाल और उनके पुत्र को बड़ा झटका…

बैठक में तैयार हुई रणनीति
समाजवादी पार्टी की बैठक गांव मौहम्मदाबाद स्थित एक मैरिज होम पर हुई। बैठक में पुराने कार्यकर्ताओं को बड़ी जिम्मेदारी देने के साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर मंत्रणा की गई।
मुुख्य अतिथि सपा के प्रदेश सचिव महाराज सिंह धनगर ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी परचम लहराएगी। जनता केन्द्र सरकार से पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है।
यह भी पढ़ें—

जानिए घूसखोरी में फंसे सीबीआई स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना का यूपी कनेक्शन

29 को आएंगे सपा मुखिया
उन्होंने कहा कि 29 अक्टूबर को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शिकोहाबाद के जेएस यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में भाग लेने आ रहे हैं। इस दौरान टूंडला विधानसभा से सैकड़ों कार्यकर्ता उनका स्वागत करने शिकोहाबाद पहुंचेंगे।
सगर को बनाया प्रदेश सचिव
इस दौरान सपाइयों द्वारा नव निर्वाचित सपा एससी-एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव सत्य प्रकाश सगर, छात्र सभा के प्रदेश सचिव नीरज यादव और यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष कमलेश यादव का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। सभी ने संगठन को मजबूती प्रदान करने की बात कही। अध्यक्षता अशोक यादव व संचालन नगर अध्यक्ष मोहम्मद फहीम ने किया। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष भोलेशंकर निषाद, वीरेश यादव, अजब सिंह यादव, उदयवीर पौनियां, सत्य प्रकाश यादव, सद्दाम, अविनाश दिवाकर, उमेश यादव, मनीष श्रीवास्तव, राहुल यादव, अजहरुददीन, सनी शेख, नौरंग सिंह यादव, चंद्रवीर यादव, ग्रीश यादव, अभिषेक यादव, भोला यादव, बनी सिंह, जेपी यादव, देवेश यादव अंकुर शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो