scriptपीपल के पेड़ के नीचे बंधी भैंसों पर गिरी आकाशीय बिजली, तीन भैंसों की मौत | Three buffaloes died due to lightning in Firozabad | Patrika News

पीपल के पेड़ के नीचे बंधी भैंसों पर गिरी आकाशीय बिजली, तीन भैंसों की मौत

locationफिरोजाबादPublished: Jul 27, 2021 06:09:57 pm

Submitted by:

arun rawat

— थाना जसराना क्षेत्र के गांव पचवा और जरैला गांव का मामला, भैंसों की कीमत करीब ढाई लाख रुपए बताई गई है।

Buffalo death

भैंसों की मौत के बाद मौके पर जुटी ग्रामीणों की भीड़

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। यूपी के फिरोजाबाद में मंगलवार शाम को हुई बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से पीपल के पेड़ के नीचे बंधी तीन भैंसों की मौत हो गई। भैंसों की मौत होने के बाद पशु पालकों का रो—रोकर बुरा हाल है। मरने वाली भैंसों की कीमती करीब ढाई लाख रुपए बताई गई है।
यह भी पढ़ें—

बीमारी से परेशान रिटायर्ड डाक कर्मचारी ने गोली मारकर की आत्महत्या

पीपल के पेड़ के नीचे बंधी थीं भैंस
थाना जसराना क्षेत्र के गांव पचवा निवासी चंद्रसेन पुत्र उमराव की दो भैंस मंगलवार शाम को गांव के ही पीपल के पेड़ के नीचे बंधी थीं। वहीं, पड़ोस के ही गांव जरैला निवासी बृजेश कुमार पुत्र प्रभु दयाल की एक भैंस भी उसी पेड़ के नीचे बंधी हुई थी। शाम करीब चार बजे आसमान में बादलों की काली घटा छा गई और बिजली कड़कने लगी। तभी आकाशीय बिजली पेड़ के ऊपर गिरी। इसमें चंद्रसेन की दो और बृजेश की एक भैंस की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें—

कोरोना में स्कूल फीस: ‘पापा’ और स्कूल संचालकों के बीच प्रशासन का हस्तक्षेप, इस तरह बनी सहमति


लेखपाल ने किया मौका मुआयना
भैंस मालिकों के अनुसार तीनों भैस एक पीपल के पेड़ के नीचे बंधी हुईं थीं। तभी आकाशीय बिजली गिरने से तीनों भैंस की मौत हो गई। बारिश बंद होने के बाद मृत पशुओं को देखकर पशु मालिकों के परिवार में मातम छा गया। परिजनों के मुताबिक तीनों भैंसों की कीमत करीब ढाई लाख रुपए बताई गई है। आकाशीय बिजली से भैंसों की मौत होने की खबर पर क्षेत्रीय लेखपाल गीता मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। लेखपाल का कहना है कि भैंसों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो