scriptएक महीने तक नहीं चलेगी तूफान एक्सप्रेस, यह है बड़ी वजह | Toofan Mail will be closed for one month due to fog | Patrika News

एक महीने तक नहीं चलेगी तूफान एक्सप्रेस, यह है बड़ी वजह

locationफिरोजाबादPublished: Dec 12, 2019 03:20:54 pm

Submitted by:

arun rawat

— हावड़ा से श्री गंगानगर तक चलने वाली अप और डाउन की इस ट्रेन को कर दिया गया है निरस्त।

Toofan Mail

Toofan Mail

फिरोजाबाद। सर्दियां शुरू होने का असर अब रेलवे पर नजर आने लगा है। कोहरा होने से पहले ही रेलवे ने हावड़ा से श्रीगंगानगर को जाने वाली अप और डाउन लादन की तूफान मेल को निरस्त कर दिया है। ऐसे में अब यह ट्रेन एक माह तक बंद रहेगी। इस ट्रेन के बंद होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। वहीं आने वाले समय में अन्य ट्रेनों को भी निरस्त किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें—

मोबाइल छींनकर भाग रहे बदमाशों को भीड़ ने पकड़कर सिखाया सबक, देखें वीडियो

जनसंपर्क अधिकारी ने दी जानकारी
उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और आगरा कैंट के मध्य आंशिक रूप से गाड़ियों को निरस्त किया गया है। ऐसे में गाड़ी संख्या 13007/13008 तूफान एक्सप्रेस हावड़ा-श्री गंगानगर के मध्य पूर्ण निरस्त रहेगी। 13007 गाड़ी हावड़ा-श्री गंगानगर तूफान एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन हावड़ा से दिनांक 13.12.2019 से 13.01.2020 तक हावड़ा-श्री गंगानगर के मध्य पूर्ण निरस्त रहेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 13008 श्री गंगानगर-हावड़ा तूफान एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन श्री गंगानगर से दिनांक 13.12.2019 से 13.01.2020 तक श्री गंगानगर-हावड़ा के मध्य पूर्ण निरस्त रहेगी। इस दौरान यात्रियों को अन्य गाड़ियों का सहारा लेना पड़ेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो