फिरोजाबाद

VIDEO: भूमि संरक्षण कार्य में लगी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से चालक की मौत, मच गया कोहराम

— थाना नगला सिंघी क्षेत्र के गांव बास झरना का मामला, परिजनों ने किया अंतिम संस्कार।

फिरोजाबादJan 28, 2020 / 12:37 pm

arun rawat

Tractor

फिरोजाबाद। भूमि संरक्षण कार्य में लगी एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से चालक की मौत हो गई। परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबे शव को लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराए बिना ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। इस घटना के बाद भूमि संरक्षण कार्य रूक गया और परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
यह था पूरा मामला
थाना नगला सिंघी क्षेत्र के गांव धीरपुरा निवासी 25 वर्षीय चन्द्रभान उर्फ दादा पुत्र भगवान सिंह भूमि संरक्षण का कार्य करता था। सोमवार शाम वह ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर बास झरना पर भूमि संरक्षण का कार्य करने के लिए गया था। बताया जाता है कि कार्य करते समय ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर नीचे खाई में जा गिरी। इस हादसे में वह नीचे दब गया और मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर जुटी भीड़
हादसे को लेकर आस—पास खेतों में काम कर रहे किसान एकत्रित हो गए। उन्होंने परिवारीजनों को घटना की जानकारी दी। ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला जा सका। ग्रामीणों के मुताबिक मृतक चार भाइयों में दूसरे नंबर का अविवाहित था और एक पैर से दिव्यांग था। वह गांव के ही सुधीर यादव के ट्रैक्टर पर काम करता था। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

Hindi News / Firozabad / VIDEO: भूमि संरक्षण कार्य में लगी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से चालक की मौत, मच गया कोहराम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.