scriptअनोखी पहल: कैंडल March निकाल सड़क हादसों में मरे लोगों को दी गई श्रद्धांजलि, देखें वीडियो | Tribute Dead people in road accidents Firozabad | Patrika News

अनोखी पहल: कैंडल March निकाल सड़क हादसों में मरे लोगों को दी गई श्रद्धांजलि, देखें वीडियो

locationफिरोजाबादPublished: Oct 20, 2019 02:49:56 pm

— सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर सुहाग नगरी में आरटीओ द्वारा शुरू की गई नई पहल। — शहरवासियों को यातायात के नियमों के प्रति किया गया जागरूक।

फिरोजाबाद। सड़क हादसों में जान गंवाने वालों को आरटीओ और पुलिस प्रशासन द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर शहरवासियों को जागरूक किया गया। कैंडल मार्च में पूरी सुहागनगरी उमड़ पड़ी। लोगों ने यातायात के नियमों का पालन करने का संकल्प लिया। ऐसा पहली बार हुआ जब इस कांच की नगरी में मृतकों को इस प्रकार से श्रद्धांजलि दी गई हो। सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए शरवासियों ने यातायात के नियमों का पालन करने का संकल्प लिया।
यह भी पढ़ें—

Breaking: पति जेल में और पत्नी को दबंगों ने दिन दहाड़े मार दी गोली, देखें वीडियो

आरटीओ ने की पहल
फिरोजाबाद में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। इनमें अधिकतर लोगों की मौत बिना हेलमेट या बिना सीट बेल्ट के चलने पर होती है। तेज गति भी सड़क दुर्घटनाओं का कारण बनती है। ऐसे में आरटीओ विभाग द्वारा नई पहल करते हुए शहर के सुभाष तिराहा पर कैंडल मार्च निकाला गया। इसमें पुलिस अधिकारियों के साथ ही शहर के गणमान्य लोगों ने भी भाग लिया। हाथों में मोमबत्त्तियां लेकर लोग सुभाष तिराहा पर पहुंचे। जहां मौन धारण कर मृत आत्माओं को शांति दी गई।
यह भी पढ़ें—

VIDEO: तिरंगे में लिपटकर पहुंचा शहीद का शव, अंतिम संस्कार में आंखों से बह निकली अश्रुधारा

Candle March
यातायात के नियमों का करें पालन
एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह ने कहा कि वाहन स्वामी यदि यातायात के नियमों का पालन करेंगे तो सड़क हादसों में कमी आएगी। बाइक स्वामी हेलमेट का प्रयोग करें। आरटीओ प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि अभी तक वाहन स्वामी लापरवाही से गाड़ी चलाकर अपने जीवन के साथ खिलवाड़ करते हैं लेकिन हमारा मकसद है कि मरे हुए लोगों को श्रद्धांजलि देकर उन्हें यातायात के प्रति जागरूक कर सकें। सीओ टैफिक बलदेव सिंह ने कहा कि यातायात के नियमों का पालन न करने पर उनके विरुद्ध चालान की कार्रवाई इसलिए की जाती है कि वह यातायात के नियमों का प्रयोग करें और चालान की कार्रवाई से बचने के साथ ही अपने जीवन को सुरक्षित बना सकें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो