फिरोजाबाद

Two Child Death in Firozabad: दूषित पानी पीने से भाई—बहन की मौत पर मच गया कोहराम, देखें वीडियो

— फिरोजाबाद के आनंद नगर का मामला, दूषित पानी पीने से कई बच्चे बीमार।— डीएम समेत जिले के आला अधिकारी मौके पर, पानी की हो रही जांच।— परिवारीजनों ने लगाया नगर निगम प्रशासन पर लापरवाही का आरोप।

फिरोजाबादJul 23, 2019 / 03:43 pm

arun rawat

death

फिरोजाबाद। दूषित पानी पीने से फिरोजाबाद के आनंद नगर में दो भाई—बहन की मौत हो गई। बच्चों की मौत को लेकर परिवार में कोहराम मच गया। परिवारीजनों ने नगर पालिका प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। दो बच्चों की मौत की खबर सुन डीएम समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पानी की जांच कराई जा रही है। दूषित पानी पीने से अभी कई बच्चे बीमार हैं।
यह भी पढ़ें—

खारे पानी के कारण इन दो बीमारियों से बच रहे लोग, है न चौंकाने वाली जानकारी, पढ़िए पूरी खबर…

 

पेट में दर्द होने के बाद हो गई मौत
शहर के आनंद नगर ककरऊ कोठी निवासी प्रेमचन्द्र के छह वर्षीय बेटा लकी और पांच वर्षीय बेटी लक्ष्मी सोमवार रात्रि पानी पीने के बाद बीमार हो गए थे। परिवारीजन उन्हें अस्पताल ले जा रहे थे। तभी उनकी मौत हो गई। बच्चों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पिता ने बताया कि विगत एक माह से नगर निगम द्वारा सप्लाई किए जाने वाली पाइप लाइन जगह—जगह से क्षतिग्रस्त हो गई थीं। टूटी हुई पाइप लाइन के जरिए नालियों का गंदा पानी पाइपों के द्वारा घरों तक जा रहा था। इसकी शिकायत लोगों ने नगर निगम अधिकारियों से की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
यह भी पढ़ें—

Dau Dayal Inter College Firozabad: कॉलेज से निकलने के बाद ओवरब्रिज से नीचे कूद गई छात्रा, देखें वीडियो

तभी अचानक हुआ पेट में दर्द और हो गई मौत
परिजनों का कहना है कि बच्चों ने दूषित पानी पिया और उसके बाद ही बीमार हो गए। पेट में दर्द होने के साथ ही उन्हें उल्टी और दस्त भी हो गए। कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई। मंगलवार सुबह परिजनों ने शव रख हंगामा कर दिया। आस—पास के बच्चे भी दूषित पानी पीने से बीमार हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी होने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पानी की जांच कराई।
यह भी पढ़ें—

योगी सरकार के Budget से Suhag Nagari को भी हैं काफी उम्मीदें, कांच की चमक बढ़ाने को कर सकती है बड़ा ऐलान

मौके पर पहुंचे डीएम
घटना की जानकारी होने पर डीएम चन्द्र विजय समेत, मेयर नूतन राठौर और अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए। डीएम ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को मौके पर बुलाकर पानी की जांच कराने के निर्देश दिए। एसीएमओ डॉ. विनोद कुमार ने पानी की जांच कराई। इस मामले में डीएम का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई अमल मेें लाई जाएगी।
यह भी पढ़ें—

Firozabad Police: पुत्र वियोग में लाचार और बेबस मां खा रही दर—दर की ठोकरें, तीन माह बाद भी Yogi Ki Police नहीं दर्ज कर रही गुमशुदगी, देखें वीडियो

डीएम ने जताया दुख
बच्चों की मौत को लेकर डीएम ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों की मौत के जिम्मेदारों को यूं ही नहीं बख्शा जाएगा। इस मामले की गहनता से जांच होगी। शहर की टूटी पाइप लाइन को बदले जाने की जिम्मेदारी नगर निगम की है। इस मामले में नगर निगम की लापरवाही यदि सामने आई तो कड़ी कार्रवाई होगी। वहीं महापौर ने भी बच्चों की मौत पर शोक व्यक्त किया। डीएम अस्पताल में भर्ती बच्चों को भी देखने के लिए पहुंचे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.