scriptVIDEO: बोर्ड परीक्षा में पकड़े गए दो संदिग्ध छात्र, एक ने कम कराई उम्र तो दूसरे ने बदल दिया फोटो, एसडीएम ने पकड़े | Two fake candidates arrest UP board high school examination Firozabad | Patrika News

VIDEO: बोर्ड परीक्षा में पकड़े गए दो संदिग्ध छात्र, एक ने कम कराई उम्र तो दूसरे ने बदल दिया फोटो, एसडीएम ने पकड़े

locationफिरोजाबादPublished: Feb 25, 2020 03:30:43 pm

Submitted by:

arun rawat

— खैरगढ़ के महाराज सिंह इंटर कॉलेज का मामला, दोनों छात्रों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी

Up Board

Up Board

फिरोजाबाद। फर्जी तरीके से बोर्ड परीक्षा देने आए दो छात्रों को एसडीएम ने चेकिंग के दौरान पकड़ लिया। पकड़े गए छात्रों में एक ने उम्र में गड़बड़ी की तो दूसरा किसी और के फोटो पर अपना लगाकर परीक्षा दे रहा था। दोनों छात्रों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। इससे पहले 17 फर्जी छात्र—छात्राओं को पकड़ा गया था।
एसडीएम शिकोहाबाद ने पकड़ा
मंगलवार को यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा थी। परीक्षा में शिकोहाबाद एसडीएम एकता सिंह निरीक्षण पर निकली। वह थाना खैरगढ़ के महाराज सिंह इंटर कॉलेज में पहुंची। जहां उन्होंने चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध छात्रों को पकड़ लिया। इनमें से एक ने उम्र में गड़बड़ी की थी तो दूसरा फोटो बदलकर परीक्षा दे रहा था। उन्होंने डीआईओएस को मामले में कार्रवाई करने की बात कही। डीआईओएस रितु गोयल ने बताया कि एसडीएम द्वारा पकड़े गए दोनों छात्रों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही जिस स्कूल से इन्होंने एडमिशन लिया है उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि इससे पहले भी फिरोजाबाद में 17 फर्जी परीक्षार्थियों को पकड़ा गया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो