फिरोजाबाद

तस्वीरों में देखें, कबाड़ कारोबारी की मौत से बौखलाए परिजनों का हाल

5 Photos
Published: May 07, 2018 10:45:09 am
1/5

फिरोजाबाद। कुशवाह नगर मरघटी के पास रहने वाले 34 वर्षीय कबाड़ कारोबारी सुशील के घर से चोरी की बाइक मिलने पर पुलिस ने उसे इतना मारा कि उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उसे थर्ड डिग्री की यातनाएं दीं जिसके कारण सुशील के कान से खून आने लगा, उसे खून की उल्टियां होने लगीं। हालत बिगड़ने पर पुलिस ने परिजनों को फोन कर बुलाया और उसे घर भेज दिया। खराब हालत देखकर परिजन सुशील को जिला अस्पताल ले गए लेकिन वहां से उसे आगरा रेफर कर दिया गया। आगरा में इलाज के दौरान सुशील की रविवार को मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए परिजनों ने फिरोजाबाद में बाईपास रोड जाम कर जमकर हंगामा काटा। इस बीच परिजनों की पुलिस के साथ धक्का मुक्की भी हुई। परिजनों ने पुलिस की बंदूकें छीनकर उन्हें वहां से दौड़ा लिया। बाद में मामला संभालने के लिए दूसरे थानों की पुलिस बुलानी पड़ी। इस बीच एसपी सिटी राजेश कुमार, सीओ सिटी डाॅ. अरूण कुमार समेत विधायक मनीष असीजा भी मौके पर पहुंच गए। देर रात तक हंगामा चलता रहा। बाद में विधायक मनीष असीजा ने पोस्टमार्टम की फोटोग्राफी कराए जाने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।

2/5

सुशील की मौत से गुस्साए परिजन, पुलिस से झड़प करते हुए।

3/5

सुशील के शव के साथ परिजन व पुलिस

4/5

सुशील की मौत पर गमगीन परिजन।

5/5

मृतक कबाड़ कारोबारी सुशील की तस्वीर।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.