scriptवैश्य समाज के लोगों का फूटा गुस्सा, धरने पर बैठे | vaishya society protest in firozabad | Patrika News

वैश्य समाज के लोगों का फूटा गुस्सा, धरने पर बैठे

locationफिरोजाबादPublished: May 21, 2018 11:40:35 am

Submitted by:

suchita mishra

शहर में बने एक मात्र स्तंभ के सुधार की मांग को लेकर धरने पर बैठे वैश्य समाज के लोग।
 

protest

protest

फिरोजाबाद। सुहागनगरी के वैश्य समाज के लोग लंबे समय से शहर में बने एक मात्र स्तंभ के सुधार को लेकर मांग करते चले आ रहे हैं। हर बार आश्वासन तो मिला लेकिन काम नहीं कराया गया। परेशान होकर वैश्य समाज के लोगों ने सुभाष तिराहे पर धरना शुरू कर दिया। काफी संख्या में मौजूद वैश्य समाज के लोगों ने जीर्ण-क्षीर्ण हालत में पड़े स्तंभ को ठीक कराने को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी।
सुबह बैठ गए धरने पर
रविवार सुबह 10 बजे वैश्य समाज के लोग सुभाष तिराहा पर एकजुट हुए। जहां समाज के लोगों ने नगर निगम प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने कहा कि समाज के लोग स्तंभ के सुधार को लेकर लंबे समय से मांग करते चले आ रहे हैं। इसके बाद भी नगर निगम अधिकारियों द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मजबूरन समाज के लोगों को धरने पर बैठना पड़ा।
होगी आर-पार की लड़ाई
जिलाध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज एकजुट होकर स्तंभ के सुधार की मांग कर रहा है। नगर निगम और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा यदि इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो मजबूरन उन्हें आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा। इसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी। मांग पूरी न होने पर आंदोलन को उग्र बनाया जाएगा। इस दौरान वैश्य समाज के लोगों ने एसडीएम मुख्यालय को ज्ञापन देकर कार्य शुरू कराए जाने की मांग की। इस दौरान नगर निगम के अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने शीघ्र ही काम शुरू कराए जाने का आश्वासन दिया।
ये थी मांग
प्रतीक चिन्ह का चबूतरा जीन से दो फीट ऊंचा होना चाहिए। प्रतीक चिन्ह के चारों ओर स्टील के पाइप और स्टील की चैन से घेराबंदी की जाए। पायदानों की ऊंचाई पांच फुट हो। प्रतीक चिन्ह के चारों ओर गमले की सजावट हो। प्रत्येक त्योहारों पर सुसज्जित का कार्य कराया जाना चाहिए।
धरने में ये रहे मौजूद
धरना प्रदर्शन मेें विजय टाइगर, सुगम शिवहरे, मुकेश गुप्ता मामा ,शंकर गुप्ता, सतेन्द्र जैन सोली, मनोज गुप्ता, मनोज गुप्ता, मुकेश गुप्ता, मधुरिमा गुप्ता, संजय गुप्ता टिल्लू, हेमन्त गुप्ता, विकास अरवारिया, श्याम बाबू गुप्ता, अनिल गुप्ता अमीना, रामू गुप्ता, राम कुमार गुप्ता, हनी गुप्ता, राम बंसल, आशीष गुप्ता, दीपक गुप्ता, सचिन गुप्ता, पंकज गुप्ता, संजीव शिवहरे, अभिषेक शिवहरे, नितिन गुप्ता, संजय गुप्ता, आनंद गुप्ता, दीपक गुप्ता कालू, ऋषभ जैन, पवन गुप्ता, राहुल जैन, परशुराम गुप्ता, महेश गुप्ता, मनीष जैन, शिवकुमार गुप्ता, अमन गुप्ता, सोनू शिवहरे, अजय अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो