scriptयहां अस्पताल में थकान और तनाव होने पर म्यूजिक बजाकर डांस करते हैं महिला एवं पुरुष स्वास्थकर्मी | Wearing PPE Kit Tired health Employee Dance On music In Covid Hospital | Patrika News

यहां अस्पताल में थकान और तनाव होने पर म्यूजिक बजाकर डांस करते हैं महिला एवं पुरुष स्वास्थकर्मी

locationफिरोजाबादPublished: Jun 05, 2021 09:53:27 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

-कोविड वार्ड में थकान होने पर म्यूजिक का सहारा लेते हैं स्वास्थकर्मी,-हाल में एकत्रित होकर मोबाइल से म्यूजिक बजाकर करते हैं तनाव दूर,

यहां अस्पताल में थकान और तनाव होने पर म्यूजिक बजाकर डांस करते हैं महिला एवं पुरुष स्वास्थकर्मी

यहां अस्पताल में थकान और तनाव होने पर म्यूजिक बजाकर डांस करते हैं महिला एवं पुरुष स्वास्थकर्मी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद. इस बार कोरोना काल (Corona Period) में संक्रमितों की संख्या बढ़ने पर चिकित्सा कर्मियों को दिन रात काम करना पड़ा। हालांकि अभी संक्रमितों की संख्या कम होने से राहत मिली है। मगर पीपीई किट (PPE Kit) पहनकर काम करके थकान और मानसिक तनाव दूर करने के लिए स्वास्थकर्मी म्यूजिक (Health Employee Dance In Hospital) का सहारा ले रही हैं। जनपद फिरोजाबाद के जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में महिला डॉक्टर और टेक्निशियंस थकान होने पर कुछ ऐसे ही खुद को राहत दे रहे हैं। तनाव और थकान को दूर करने के लिए स्वास्थ कर्मी हॉल में जाकर मोबाइल से म्यूजिक बजाकर डांस कर स्वयं के अंदर ऊर्जा बढ़ाते हैं और फिर से मरीजों की सेवा में लग जाते हैं।
पीपीई किट पहनकर काम करने वाली महिला स्वास्थ कर्मियों के अतिरिक्त पुरुष स्वास्थकर्मी भी सम्मिलित होकर डांस करके खुद को तनाव कम करते हैं। स्वास्थकर्मी पीपीई किट पहने हुए ही एक हाल में एकत्रित होकर मोबाइल से ब्लूटूथ कनेक्ट करके मनपसंद गाना बजाते हैं और सभी मिलकर डांस करते हैं। यहां म्यूजिक के लिए एक म्यूजिक बॉक्स भी रखा गया है। इस तरह कंट्रोल रूम में पीपीई किट पहनकर डांस करके तनाव दूर करना इनकी दिनचर्या में शामिल हैं। मेडिकल कॉलेज की प्राचार्या डॉ. संगीता अनेजा ने बताया, इन दिनों मरीजों की संख्या कोविड हॉस्पिटल में कम हो गई है। एक तरफ इसकी खुशी है तो वहीं तनाव को दूर करने के लिए म्यूजिक एक माध्यम है। इसलिए स्वास्थ्यकर्मी काम के बीच में थोड़ी थकान मिटा लेते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो