फिरोजाबाद

वीडियो: सुहागनगरी के ट्राॅमा सेंटर में शुरू हुई ऐसी व्यवस्था जिसके बाद न जाना पड़ेगा आगरा और न खर्च करने पड़ेंगे दो से तीन हजार रुपए, पढ़िए पूरी खबर

— काफी प्रतीक्षा के बाद ट्राॅमा सेंटरमें शुरू हुई सीटी स्केन मशीन, पूना की कंपनी करेगी आॅपरेट।

फिरोजाबादDec 27, 2018 / 11:08 am

अमित शर्मा

city scan

फिरोजाबाद। फिरोजाबाद के अस्पताल में अभी तक सीटी स्केन की मशीन न होने के कारण मरीजों को आगरा की दौड़ लगानी पड़ती थी। उन्हें दो से तीन हजार रुपए भी खर्च करने पड़ते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। मरीजों को ट्राॅमा सेंटर में ही सीटी स्केन मशीन का लाभ मिल सकेगा। यही नहीं अब उन्हें दो से तीन हजार रुपए भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे। शहर विधायक ने इस मशीन का शुभारंभ किया।
कई दिनों पहले आ गई थी मशीन
मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ.आरके पांडे ने बताया कि मशीन अस्पताल में काफी दिनों पहले ही आ गई थी लेकिन वह शुरू नहीं हो पा रही थी। इसलिए इसका लाभ मरीजों को नहीं मिल पा रहा था। शहर विधायक मनीष असीजा ने मशीन का शुभारंभ किया। पहले दिन सात मरीजों का सीटी स्केन किया गया। विधायक ने कहा कि अब क्षेत्र के लोगों को सीटी स्केन के लिए दूर दराज नहीं जाना पड़ेगा। अब उन्हें अपने ही गृह जनपद में इसका लाभ मिल सकेगा।
पूना की कंपनी करेगी आॅपरेट
इस मशीन का संचालन पूना की कम्पनी द्वारा किया जाएगा। मशीन को चलाने के लिए स्टाफ आ चुका है। सीटी स्कैन की कापी मेल से पूना एक्सपर्टो के पास भेजी जाएगी। वहां से एक्सपर्ट उसकी रिपोर्ट फिरोजाबाद मेल से ही भेजेंगे। रिपोर्ट सीटी स्कैन होने के छह घंटे के बाद मरीज को मिल सकेगी। अगर इमरजेन्सी हो तो रिपोर्ट दो घंटे में भी मिल सकती है।
 
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.