scriptमैच में झगड़ा, विपक्षी कप्तान को पीट-पीटकर मार डाला | Argentine Football Player Franco Nieto Beaten to Death After Tiro Federal Match | Patrika News

मैच में झगड़ा, विपक्षी कप्तान को पीट-पीटकर मार डाला

Published: Dec 19, 2014 04:57:00 pm

Submitted by:

Rakesh Mishra

मैच खत्म होने के बाद टीरो फेडरल के कप्तान पर विपक्षी खिलाडियों, कोच और समर्थकों ने हमला कर
दिया

ब्यूनस आयर्स। अर्जेटीना में घरेलू फुटबाल लीग के एक मैच के दौरान विपक्षी टीम के खिलाडियों और समर्थकों की पिटाई से दूसरी टीम के कप्तान की मौत हो गई। स्थानीय पुलिस प्रमुख फेबियन बोर्डन ने बताया कि अर्जेटीना में एमोगास्टा की दोनों टीमों के बीच निर्धारित समय की समाप्ति से दस मिनट पहले खिलाडियों के आपस में भिड़ने से मैच बीच में ही रूक गया।

मैच समाप्त होने के बाद टीरो फेडरल के कप्तान 33 वर्षीय फ्रांको निएटो पर विपक्षी टीम के खिलाडियों, कोच और समर्थकों ने हमला कर दिया। निएटो के एक रिश्तेदार पाब्लो ने कहा उन्होंने कप्तान को लात घूंसों से मारा। निएटो ने अपने आप को बचाने की कोशिश की, लेकिन उनके सिर पर बहुत गंभीर चोटें आई।

मंगलवार को उनका आपरेशन किया गया और गुरूवार को उनकी मौत हो गई। इस साल की शुरूआत से लेकर अब तक अर्जेटीना में फुटबाल के मैदान में हिंसा से मरने वालों की संख्या 15 तक पहुंच गई है। यह संख्या 2013 से तीन गुना ज्यादा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो