scriptColombia bounced back to beat Japan 2-1 to book a place in the last-16 Under- 20 football world cup | Under- 20 football world cup: कोलंबिया ने वापसी कर जापान को 2-1 से हराया, अंतिम-16 में जगह बनाई | Patrika News

Under- 20 football world cup: कोलंबिया ने वापसी कर जापान को 2-1 से हराया, अंतिम-16 में जगह बनाई

locationनई दिल्लीPublished: May 25, 2023 06:16:21 pm

Submitted by:

Siddharth Rai

जापान ने 30वें मिनट में ट्रेनिंग ग्राउंड से सीधे कॉर्नर-किक रूटीन से गतिरोध तोड़ा। सोटा किटानो के साथ पासों के अच्छे आदान-प्रदान के बाद, ताइची फुकुई ने रिकू यामाने के लिए एक पास दिया, जिसने बॉटम कॉर्नर में गेंद पहुंचा दी।

japan_vs_conambia.png

Under- 20 football world cup: कोलंबिया ने एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी की और ला प्लाटा स्टेडियम में देर रात जापान पर ग्रुप सी के मैच में 2-1 से जीत दर्ज की और फीफा अंडर 20 विश्व कप टूर्नामेंट के अंतिम 16 में अपनी जगह पक्की कर ली। जापान ने 30वें मिनट में ट्रेनिंग ग्राउंड से सीधे कॉर्नर-किक रूटीन से गतिरोध तोड़ा। सोटा किटानो के साथ पासों के अच्छे आदान-प्रदान के बाद, ताइची फुकुई ने रिकू यामाने के लिए एक पास दिया, जिसने बॉटम कॉर्नर में गेंद पहुंचा दी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.