script‘अल क्लासिको’: रियल मैड्रिड या बार्सिलोना में कौन साबित होगा सवा शेर | El Clasico : Who Will Be Won, Real Madrid Or Barcelona | Patrika News

‘अल क्लासिको’: रियल मैड्रिड या बार्सिलोना में कौन साबित होगा सवा शेर

Published: Dec 02, 2016 10:30:00 pm

Submitted by:

Kuldeep

फुटबॉल जगत में ‘अल क्लासिको’ के नाम से मशहूर बार्सिलोना और रियल मैड्रिड
के बीच मुकाबले को सबसे बड़ी भिड़ंत माना जाता है। शनिवार को कैंप नोऊ
स्टेडियम में ला लीगा मैच के दौरान जैसे ही ये दोनों टीमें उतरेंगी तो
फुटबॉल को पसंद करने वाले हर आदमी की निगाहें इसी का परिणाम जानने पर लगी
रहेंगी।

messi and ronaldo

messi and ronaldo El clasico

बार्सिलोना। उस मुकाबले में अब कुछ ही घंटे शेष रह गए हैं, जिस पर पूरे विश्व के फुटबॉल प्रेमियों की नजरें लगी रहती हैं। फुटबॉल जगत में ‘अल क्लासिको’ के नाम से मशहूर बार्सिलोना और रियल मैड्रिड के बीच मुकाबले को सबसे बड़ी भिड़ंत माना जाता है। शनिवार को कैंप नोऊ स्टेडियम में ला लीगा मैच के दौरान जैसे ही ये दोनों टीमें उतरेंगी तो फुटबॉल को पसंद करने वाले हर आदमी की निगाहें इसी का परिणाम जानने पर लगी रहेंगी।

लियोनेल मेसी बनाम क्रिस्टियानो रोनाल्डो मानी जा रही इस ‘अल क्लोसिको’ भिड़ंत में शनिवार को बार्सिलोना के लिए सबसे बड़ी चुनौती अप्रैल में अपने ही घरेलू मैदान पर अंतिम बार हुए ‘अल क्लासिको’ में रियल मैड्रिड से मिली हार का बदला चुकाने की होगी। लेकिन फ्रांस के महान फुटबॉलर जिनेदिन जिदाने की कोचिंग में खेल रही रियल के सभी टूर्नामेंटों में कुल 32 मैचों से चले आ रहे अपराजेय क्रम को तोडऩा बार्सिलोना के लिए उसकी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए कड़ी चुनौती माना जा रहा है।

अपने स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की खराब फॉर्म को देखते हुए और दूसरे स्टार गेराथ बेल के चोटिल होने के कारण बाहर हो जाने के बाद जिदाने के लिए फाइनल टीम चयन भी परेशानी का सबब है। हालांकि बार्सिलोना क्लब की फॉर्म खुद भी सवालों के घेरे में है, जो पिछले 13 मैचों में जीतने के दौरान भी संघर्ष करता दिखाई दिया है। सीजन की शुरुआत से ही अपने स्टार फुटबॉलरों लियोनेल मेसी, आंद्रे इनिएस्ता और गेरार्ड पिके की चोटों से परेशान रहे बार्सिलोना के लिए इस समय जीतना भी बड़ी बात माना जा रहा है। एेसे में देखना होगा कि कौन किस पर भारी पड़ता है?

क्या होता है अल क्लोसिको
यह स्पेनिश भाषा का एक शब्द है, जिसे अंग्रेजी के क्लासिक की जगह उपयोग किया जाता है। फुटबॉल में इसका मतलब होता है दुनिया का सबसे बड़ा मुकाबला। इस खेल फुटबॉल में अल क्लासिको का उपयोग चिरप्रतिद्वंद्वियों रियल मैड्रिड और बार्सिलोना के बीच भिड़ंत के लिए ठीक वैसे ही उपयोग होता है, जैसे क्रिकेट में इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया भिड़ंत के लिए एशेज शब्द का उपयोग। आमतौर पर इसका उपयोग सिर्फ स्पेनिश चैंपियनशिपों में दोनों क्लबों के बीच भिड़ंत के लिए होता था, लेकिन अब इन दोनों क्लबों के सभी मैचों में इसे उपयोग किया जाने लगा है।

भारत में भी है जमकर उत्साह

अल क्लासिको भले ही स्पेनिश धरती पर खेला जा रहा हो, लेकिन भारतीय फुटबॉल प्रेमियों में भी इसे लेकर खूब उत्साह उमड़ा हुआ है। कई शहरों में बाकायदा इसके लिए बड़ी स्क्रीन पर मैच दिखाने की व्यवस्था की गई है। दिल्ली में भी जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में बार्सिलोना और एटलेटिको मैड्रिड क्लबों के पूर्व स्टार फुटबॉलर लुइस गार्सिया की मौजूदगी में फुटबॉल फैंस को बुलाकर बड़ी स्क्रीन पर मैच दिखाने के साथ ही उनके सवालों का जवाब देने की व्यवस्था की गई है। इसी तरह मुंबई में भी सेविला एफसी के पूर्व स्टार फ्रेडरिक काउंटे दर्शकों के साथ मैच देखने के साथ उनकी जिज्ञासा का जवाब देंगे।

पहला अल क्लासिको
1902 में पहली बार दोनों टीमों के बीच अल क्लासिको मैच का आयोजन हुआ
3-1 से इस मैच में बार्सिलोना ने रियल मैड्रिड को उसके घरेलू मैदान पर हराया
43 अल क्लासिको मैच सबसे ज्यादा खेले हैं रियल मैड्रिड के मैनुएल सांचेज ने
32 मैच खेल चुके हैं बार्सिलोना के लिए अब तक लियोनेल मेसी

अल क्लासिको का ला लीगा गणित
पहला मैच 17-02-1929
कुल मैच 172
रियल जीता 72
बार्का जीता 68
ड्रॉ रहे 32
अंतिम भिड़ंत 2-2-2016
परिणाम 2-1 (रियल मैड्रिड जीता)
लगातार जीत 06 (बार्सिलोना-1962 सितंबर से 1965 फरवरी तक)

कौन कितना भारी
1973 तक ला लीगा में रहा रियल का जलवा, उसके बाद से बार्सिलोना ज्यादा हावी
43 जीत और 28 अल क्लासिको हार का रिकॉर्ड था रियल का 1973 तक
40 मैच तब से बार्सिलोना ने जीते हैं, जबकि रियल मैड्रिड ने जीते हैं 29 मैच

ला लीगा गोल गणित
553 गोल दोनों टीमों ने मिलकर किए हैं 171 मैचों में
3.2 गोल प्रति मैच का औसत रहा है अल क्लासिको मैचों में
103 गोल मैड्रिड और 101 गोल बार्सिलोना ने किए हैं एक-दूसरे के मैदान में
179 गोल अपने घर में करते हुए मैड्रिड ने ली हुई है बार्सिलोना से 9 गोल की बढ़त
10 संयुक्त गोल किसी एक अल क्लासिको में हुए हैं सबसे ज्यादा
02 बार फरवरी 1935 और जनवरी 1943 में बना है 10 गोल का यह आंकड़ा
8-2 से पहली बार रियल ने बार्का को हराया, 5-5 से दूसरी बार मैच रहा था ड्रॉ
2002 नवंबर से आज तक कोई अल क्लासिको बिना गोल का ड्रॉ नहीं रहा है

ट्रेंडिंग वीडियो