scriptel salvador football stadium stampede nine killed during allianz vs santa ana match | अल सल्वाडोर में फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ में 9 की मौत, 500 से ज्यादा लोग घायल | Patrika News

अल सल्वाडोर में फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ में 9 की मौत, 500 से ज्यादा लोग घायल

locationनई दिल्लीPublished: May 21, 2023 12:50:54 pm

Submitted by:

lokesh verma

सेंट्रल अमरीका के अल सल्वाडोर में एलियांजा और सेंटा ऐना के फुटबॉल मैच में भगदड़ मचने से 9 लोगों की मौत हो गई और 500 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। घायलों में से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। बताया जा रहा है क‍ि इस मुकाबले को देखने के लिए स्‍टेडियम के गेट पर भीड़ लग गई थी।

el-salvador-football-stadium-stampede-nine-killed-during-allianz-vs-santa-ana-match.jpg
अल सल्वाडोर में फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ में 9 की मौत, 500 से ज्यादा लोग घायल।
सेंट्रल अमरीका के अल सल्वाडोर में एलियांजा और सेंटा ऐना के फुटबॉल मैच के दौरान भगदड़ मचने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार,इस भगदड़ में 9 लोगों की मौत हो गई और 500 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। घायलों में से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। इसलिए मृतकों की संख्‍या बढ़ सकती है। बताया जा रहा है क‍ि अल सल्वाडोर में लोकल टीम एलियांजा और सेंटा ऐना की टीम एफएएस के बीच मैच खेला जा रहा था। इस मुकाबले को देखने के लिए स्‍टेडियम के गेट पर भारी भीड़ लग गई। कुछ लोगों जबरन अंदर घुसने का प्रयास किया तो भगदड़ की स्थि‍ति बन गई और पुलिस के लिए उसे संभालना मुश्किल हो गया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.