अल सल्वाडोर में फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ में 9 की मौत, 500 से ज्यादा लोग घायल
नई दिल्लीPublished: May 21, 2023 12:50:54 pm
सेंट्रल अमरीका के अल सल्वाडोर में एलियांजा और सेंटा ऐना के फुटबॉल मैच में भगदड़ मचने से 9 लोगों की मौत हो गई और 500 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। घायलों में से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि इस मुकाबले को देखने के लिए स्टेडियम के गेट पर भीड़ लग गई थी।


अल सल्वाडोर में फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ में 9 की मौत, 500 से ज्यादा लोग घायल।
सेंट्रल अमरीका के अल सल्वाडोर में एलियांजा और सेंटा ऐना के फुटबॉल मैच के दौरान भगदड़ मचने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार,इस भगदड़ में 9 लोगों की मौत हो गई और 500 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। घायलों में से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। इसलिए मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। बताया जा रहा है कि अल सल्वाडोर में लोकल टीम एलियांजा और सेंटा ऐना की टीम एफएएस के बीच मैच खेला जा रहा था। इस मुकाबले को देखने के लिए स्टेडियम के गेट पर भारी भीड़ लग गई। कुछ लोगों जबरन अंदर घुसने का प्रयास किया तो भगदड़ की स्थिति बन गई और पुलिस के लिए उसे संभालना मुश्किल हो गया।