scriptईपीएलः टोटेनहम हॉटस्पर ने क्रिस्टल पैलेस को एकतरफा मुकाबले में दी मात | EPL: Tottenham Hotspur beat Crystal Palace in one-sided match | Patrika News

ईपीएलः टोटेनहम हॉटस्पर ने क्रिस्टल पैलेस को एकतरफा मुकाबले में दी मात

Published: Apr 05, 2019 10:27:18 am

Submitted by:

Manoj Sharma Sports

नवनिर्मित टोटेनहम हॉटस्पर स्टेडियम में टीम का पहला मैच।
एक अरब पाउंड से बनकर तैयार हुआ है नया स्टेडियम।
साउथ कोरिया के सोन ने गोल कर रचा इतिहास।

Tottenham Hotspur

लंदन। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 32वें दौर के मुकाबले में टोटेनहम हॉटस्पर और क्रिस्टल पैलेस की टीमें आमने-सामने हुईं। देर रात खेले गए इस मुकाबले में टोटेनहम ने एकतरफा बाजी मारते हुए क्रिस्टल पैलेस को 2-0 से हरा दिया।

एक अरब पाउंड के खर्च से तैयार हुआ नया स्टेडियम-

हॉटस्पर का अपने नवनिर्मित स्टेडियम में यह पहला मुकाबला था जिसे जीतकर टीम ने अच्छी शुरुआत की है। टोटेनहम को इस स्टेडियम को बनाने में करीब एक अरब पाउंड खर्च करने पड़े।

टोटेनहम ने मुकाबले में पहले मिनट से ही आक्रामक रवैया अपनाया और पैलेस पर दबाव बनाया। मेजबान टीम को काउंट अटैक का भी सामना नहीं करना पड़ा। हालांकि, उसे सफलता दूसरे हाफ में ही मिली।

मिन ने खोला खाता-

टोटेनहम हॉटस्पर स्टेडियम में मेजबान टीम के लिए पहला गोल साउथ कोरिया के सोन ह्यूंग-मिन ने दागा। इसके साथ ही उन्होंने अपना नाम इतिहास के पन्नों में भी दर्ज करा लिया।

सोन ने मैच के 55वें मिनट में 18 गज के बॉक्स में बेहतरीन खेल दिखाया। उन्होंने पैलेस के खिलाड़ियों को छकाते हुए गोल करने का प्रयास किया और गेंद मेहमान टीम के खिलाड़ी से लगकर गोल में चली गई।

एक गोल से पिछड़ने के बाद पैलेस ने अपने खेल में कुछ आक्रामकता दिखाई, लेकिन टीम के सभी प्रयास नाकाफी साबित हुए। बराबरी का गोल करने में कामयाब नहीं हो सकी।

मैच के 80वें मिनट में डेनमार्क के क्रिस्टियन एरिक्सन ने गोल दागकर टोटेनहम की जीत पर मुहर लगा दी। इसके बाद मैच में और कोई गोल नहीं हुआ और मुकाबला 2-0 से हॉटस्पर के पक्ष में गया।

तीसरे स्थान पर पहुंचा हॉटस्पर-

इस जीत के बाद टोटेनहम की टीम कुल 64 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। वहीं क्रिस्टल पैलेस की टीम तालिका में काफी नीचे 13वें पायदान पर है। 32वें दौर में टीम के कुल 36 अंक ही हैं।

खेल समाचार (Sports News)से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, टेनिस के हर अपडेट. IPL 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE IPL 2019 Match Score अपडेट तथा IPL Match Schedule के लिए Download करें patrika Hindi News App
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो