FIFA WC 2018: बेल्जियम ने इंग्लैंड को 1-0 से हराया, दोनों पहले ही कर चुकी हैं अंतिम-16 में क्वालीफाई
आइये देखते हैं फीफा टीवी के सौजन्य से यह वीडियो :-
Published: 29 Jun 2018, 02:11 PM IST
नई दिल्ली। बेल्जियम ने फीफा विश्व कप में गुरुवार देर रात खेले गए ग्रुप जी के अपने अंतिम मुकाबले में इंग्लैंड को 1-0 से मात दी। इस जीत के साथ बेल्जियम तालिका में नौ अंकों के साथ शीर्ष पर रही जबकि इंग्लैंड को दूसरे पायदान से ही संतोष करना पड़ा।यह दोनों टीमें पहले ही प्री-क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं।कालिनग्राड स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने कई बदलाव किए और युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जिनके बीच मैच के शुरुआत से ही कड़ी टक्कर देखेने को मिली।मैच के 51वें मिनट में बेल्जियम के मिडफील्डर योउरी तिएलमेंस ने दाईं छोर पर अदनान यानुजाय ने बॉक्स के अंदर डिफेंडर को छकाते हुए अपने बाएं पांव से शानदार गोल दागते हुए अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी।एक गोल से पिछड़ने के बाद इंग्लैंड अपने खेल में आक्रामकता लेकर आई, पर आखिरी तक वो गोल करने में नाकामयाब रहें और बेल्जियम ने मुकाबला अपने नाम कर लिया।आइये देखते हैं फीफा टीवी के सौजन्य से यह वीडियो :-
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Football News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi