FIFA WC 2018: इंग्लैंड की टीम का ऐलान, देखें पूरी LIST
रूस में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप 2018 के लिए आज इंग्लैंड के कोच ने 23 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा कर दी। टीम में युवा जोश को ज्यादा तवज्जो दी गई है।

नई दिल्ली। इसी साल रूस में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान कर दिया गया है। बुधवार को टीम के मुख्य कोच गैरेथ साउथगेट ने अंतिम 23 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की। घोषित टीम को देखते हुए यह कहा जा रहा है कि साउथगेट ने इस विश्व कप के लिए युवा खिलाड़ियों पर दांव खेला है। टीम में अनुभवी गोलकीपर जो हार्ट की जगह जॉर्डन पिकफोर्ड को टीम में शामिल किया है।
हार्ट के अलावा साउथगेट ने इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के डिफेंडर क्रिस स्मालिंग को भी टीम में जगह नहीं दी है। हालांकि, चेल्सी के अनुभवी डिफेंडर गैरी केहिल टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। मैनचेस्टर युनाइटेड के 32 वर्षीय खिलाड़ी एश्ले यंग को भी टीम में शामिल किया गया है। आर्सेनल के अनुभवी मिडफील्डर जैक विलशेर विश्व कप में टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
साउथगेट ने लिवरपूल के ट्रेंट अलेक्जेंडर-आर्नल्ड, मैनचेस्टर युनाइटेड के मार्कस रैशफोर्ड और क्रिस्टल पैलेस के रूबेन लोफ्टस-चीक जैसे युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह देकर अपनी मंशा साफ जाहिर कर दी है। बीबीसी से बात करते हुए साउथगेट ने कहा कि मैं समझता हूं कि यह एक ऐसी टीम है, जिसके बारे में हम उत्सुक हो सकते हैं। यह युवा खिलाड़ियों का दल है, लेकिन इसमें कुछ महत्वपूर्ण अनुभवी खिलाड़ी भी मौजूद है। इसलिए मेरे ख्याल से टीम का संतुलन अच्छा है।
साउथगेट ने आगे कहा कि हमारी टीम में ऊर्जा की कमी नहीं है, लेकिन खिलाड़ी गेंद पर नियंत्रण रखने में भी सक्षम हैं। लोग यह देख सकते हैं कि हम किस तरह का खेल खेलना चाहते हैं। इंग्लैंड 2018 फीफा विश्व कप के अपने पहले मैच में 18 जून को ट्यूनीशिया से भिड़ेगी।
देखें टीम की पूरी लिस्ट-
गोलकीपर : जेक बटलैंड, जॉर्डन पिकफोर्ड, निक पोप
डिफेंडर : ट्रेंट अलेक्जेंडर-आर्नल्ड, गैरी केहिल, फैबियन डेल्फ, फिल जोन्स, हैरी मैगुएर, डैनी रोज, जॉन स्टोन्स, किएरन ट्रिपियर, काइल वॉकर, एश्ले यंग।
मिडफील्डर : डैली एली, एरिक डायर, जॉर्डन हैंडरसन, जेसे लिंगार्ड, रूबेन लोफ्टस-चीक।
फारवर्ड : हैरी केन, मार्कस रैशफोर्ड, रहीम स्टर्लिग, जेमी वार्डी, डैनी वेल्बेक।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Football News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi