FIFA 2022 : ऑस्ट्रेलिया को हराकर अर्जेंटीना क्वार्टर फाइनल में, मेसी ने रचा इतिहास
नई दिल्लीPublished: Dec 04, 2022 08:26:52 am
FIFA World Cup 2022 : कतर की मेजबानी में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप के तहत शनिवार देर रात अर्जेंटीना और ऑस्ट्रेलिया के बीच प्री-क्वार्टर फाइनल खेला गया। इस मुकाबले में लियोनेल मेसी की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। इसके साथ ही लियोनेल मेसी अर्जेंटीना के लिए 1000वां मैच खेलने वाली खिलाड़ी भी बन गए हैं।


ऑस्ट्रेलिया को हराकर अर्जेंटीना क्वार्टर फाइनल में, मेसी ने रचा इतिहास।
fifa world cup 2022 : फीफा वर्ल्ड कप 2022 के तहत शनिवार देर रात अर्जेंटीना और ऑस्ट्रेलिया के बीच प्री-क्वार्टर फाइनल का महत्वपूर्ण मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में लियोनेल मेसी की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। इस तरह अब अर्जेंटीना ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस मैच के साथ फुटबॉल के दिग्गज लियोनेल मेसी ने इतिहास रच दिया है। यह मुकाबला उनके ओवरऑल फुटबॉल करियर का 1000वां मैच था। इसके साथ ही मेसी फुटबॉल वर्ल्ड कप इतिहास में सर्वाधिक गोल दागने वाले अर्जेंटीनाई खिलाड़ी भी बन गए हैं। मेसी ने दिग्गज माराडोना को पीछे छोड़ते हुए वर्ल्ड कप इतिहास का अपना 9वां गोल किया है।