FIFA 2022 : गोल्स की झड़ी लगाकर नीदरलैंड क्वार्टर फाइनल में, अमेरिका का सफर खत्म
नई दिल्लीPublished: Dec 04, 2022 09:05:01 am
FIFA World Cup 2022 : फीफा वर्ल्ड कप 2022 के तहत नॉकआउट दौर के मुकाबले शुरू हो गए हैं। शनिवार को खेले गए पहले मैच में नीदरलैंड ने गोल्स की झड़ी लगाते हुए अमेरिका को 3-1 हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। इस मुकाबले को हारकर अमेरिका की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। वहीं, नीदरलैंड की टीम का मुकाबला अब फीफा वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में अर्जेंटीना से होगा।


गोल्स की झड़ी लगाकर नीदरलैंड क्वार्टर फाइनल में, अमेरिका का सफर खत्म।
fifa world cup 2022 : कतर की मेजबानी में फीफा वर्ल्ड कप 2022 के तहत नॉकआउट दौर के मुकाबले शुरू हो गए हैं। शनिवार रात प्री-क्वार्टर फाइनल के दो मैच खेले गए। एक मैच में जहां लियोनेल मेसी के नेतृत्व में अर्जेंटीना ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में एंट्री कर ली तो उससे पहले हुए मैच में नीदरलैंड ने गोल्स की झड़ी लगाते हुए अमेरिका को 3-1 हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। नीदरलैंड की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पूरे मैच को एकतरफा कर दिया। इस मुकाबले को हारकर अमेरिका की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। जबकि नीदरलैंड की टीम फीफा वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में अर्जेंटीना से भिड़ेगी।