नई दिल्लीPublished: Nov 20, 2022 09:15:51 am
Siddharth Rai
FIFA World Cup Qatar 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत कतर में 20 नवंबर को होगी, जबकि फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को खेला जाएगा। करीब एक महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 64 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच 20 नवंबर को रात 9.30 बजे खेला जाएगा।
fifa world cup 2022 Schedule: फुटबॉल का महाकुंभ कहा जाने वाला फीफा वर्ल्ड कप 20 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। 29 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल 18 दिसंबर को कतर के लुसैल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में दुनियाभर की 32 टीमें हिस्सा लेंगी। जिन्हें आठ ग्रुपों में बांटा गया है। गत चैम्पियन फ्रांस समेत ब्राजील, इंग्लैंड और जर्मनी इस खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं।