नई दिल्लीPublished: Sep 12, 2023 05:40:04 pm
Siddharth Rai
फ्रांसीसी मिडफील्डर पॉल पोग्बा मुसीबत में फंस गए हैं। पोग्बा का करियर खतरे में पड़ गया है। उनपर 4 साल का प्रतिबंध भी लग सकता है। पोग्बा और जुवेंटस ने तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की। पोग्बा सीरी ए मैच में नहीं खेले थे। नमूने में टेस्टोस्टेरोन का मात्रा अधिक पाया गया है।
फ्रांसीसी मिडफील्डर पॉल पोग्बा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। डोपिंग टेस्ट में फेल होने के चलते उन्हें फुटबॉल से निलंबित कर दिया गया है। इटली के नेशनल एंटी-डोपिंग ट्रिब्यूनल ने सोमवार को यह फैसला लिया। इस फैसले से मिडफील्डर के खेल करियर पर बड़ा सवाल पैदा हो गया है। बीबीसी के अनुसार, ट्रिब्यूनल ने कहा कि 20 अगस्त को जुवेंटस ने 3-0 से यूडिनीस को मात दी थी। इस मैच में पोग्बा को बेंच पर ही रखा गया।