scriptFrance and Juventus star Paul Pogba suspended after failing anti-doping test, might face four-year ban | मुश्किल में फ्रांस के दिग्गज मिडफील्डर पॉल पोग्बा , डोपिंग टेस्ट में फेल होने पर लग सकता है बैन | Patrika News

मुश्किल में फ्रांस के दिग्गज मिडफील्डर पॉल पोग्बा , डोपिंग टेस्ट में फेल होने पर लग सकता है बैन

locationनई दिल्लीPublished: Sep 12, 2023 05:40:04 pm

Submitted by:

Siddharth Rai

फ्रांसीसी मिडफील्डर पॉल पोग्बा मुसीबत में फंस गए हैं। पोग्बा का करियर खतरे में पड़ गया है। उनपर 4 साल का प्रतिबंध भी लग सकता है। पोग्बा और जुवेंटस ने तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की। पोग्बा सीरी ए मैच में नहीं खेले थे। नमूने में टेस्टोस्टेरोन का मात्रा अधिक पाया गया है।

pogba.png

फ्रांसीसी मिडफील्डर पॉल पोग्बा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। डोपिंग टेस्ट में फेल होने के चलते उन्हें फुटबॉल से निलंबित कर दिया गया है। इटली के नेशनल एंटी-डोपिंग ट्रिब्यूनल ने सोमवार को यह फैसला लिया। इस फैसले से मिडफील्डर के खेल करियर पर बड़ा सवाल पैदा हो गया है। बीबीसी के अनुसार, ट्रिब्यूनल ने कहा कि 20 अगस्त को जुवेंटस ने 3-0 से यूडिनीस को मात दी थी। इस मैच में पोग्बा को बेंच पर ही रखा गया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.