scriptहैदराबाद एफसी में ही बने रहेंगे अनुभवी गोलकीपर लक्ष्मीकांत कट्टीमनी | Goalkeeper Laxmikant Kattimani extends stay at Hyderabad FC | Patrika News

हैदराबाद एफसी में ही बने रहेंगे अनुभवी गोलकीपर लक्ष्मीकांत कट्टीमनी

locationनई दिल्लीPublished: Apr 24, 2021 12:44:56 am

हैदराबाद एफसी ने शुक्रवार को अपने अनुभवी गोलकीपर लक्ष्मीकांत कट्टीमनी के साथ करार में एक साल के विस्तार की घोषणा की…

laxmikant_kattimani.jpg

नई दिल्ली। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम हैदराबाद एफसी ने शुक्रवार को अपने अनुभवी गोलकीपर लक्ष्मीकांत कट्टीमनी के साथ करार में एक साल के विस्तार की घोषणा की। नए करार के मुताबिक गोवा में जन्मे कट्टीमनी ने 2021-22 सीजन के अंत तक क्लब के साथ बने रहेंगे। कट्टीमनी ने करार में विस्तार के बाद कहा, ‘‘मैंने अब क्लब के साथ दो साल बिताए हैं और मैं वास्तव में यहां बहुत खुश हूं। मेरे लिए यह एक आसान निर्णय था।’

यह भी देखें :IPL 2021 Purple cap: पर्पल कैप पर हर्षल पटेल का कब्जा, जानिए टॉप 5 में कौन-कौन हुए शामिल

https://twitter.com/hashtag/Kattimani2022?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

31 वर्षीय अनुभवी गोलकीपर हैदराबाद एफसी के साथ शुरूआत से ही हैं और हाल ही में समाप्त हुए आईएसएल के सातवें सीजन में कोच मनोलो माक्र्वेज के लिए पसंदीदा गोलकीपर थे। 59 आईएसएल मैचों के साथ, कट्टीमनी हैदराबाद एफसी टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य थे जो पिछले सीजन में लीग में 5वें स्थान पर रहा था। कोच मानोलो का मानना है कि आगामी सत्र में उनका अनुभव क्लब के लिए काफई महत्वपूर्ण होगा।

2020-21 के आईएसएल सीजन में, कट्टीमनी ने 14 मैचों में छह क्लीन शीट रखा था। कट्टीमनी की सफलता का प्रतीक यह है कि उन्होंने एक मैच में औसतन एक से भी कम गोल खाया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो