scriptInd Vs Pak Pakistan Football Team Travel To India For Saff Championship 2023 No | SAFF Championship 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच पांच साल बाद होगी भिड़ंत, 21 जून से 4 जुलाई तक खेला जाएगा टूर्नामेंट | Patrika News

SAFF Championship 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच पांच साल बाद होगी भिड़ंत, 21 जून से 4 जुलाई तक खेला जाएगा टूर्नामेंट

locationनई दिल्लीPublished: May 17, 2023 04:35:49 pm

Submitted by:

SOURABH GUPTA

सैफ चैंपियनशिप 2023 के ड्रॉ का ऐलान किया गया। भारत, कुवैत, नेपाल और पाकिस्तान को ग्रुप ए में रखा गया है जबकि लेबनॉन मलदीव्स, भूटान और बांग्लादेश ग्रुप बी में है। कुवैत और लेबनॉन साउथ एशिया का हिस्सा नहीं है लेकिन उन्हें बतौर मेहमान इस इवेंट में बुलाया जा रहा है।

ind_vs_pak.png

SAFF Championship 2023: फुटबॉल प्रेमियों को जल्द ही भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। बुधवार को सैफ चैंपियनशिप 2023 के ड्रॉ निकाले गए और इसमें मौजूदा चैंपियन भारत तथा पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में जगह मिली। यह टूर्नामेंट 21 जून से चार जुलाई तक बेंगलूरु में खेला जाएगा। ऐसे में पाकिस्तान की फुटबॉल टीम जल्द भारत आएगी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.