फुटबॉल

किंग्स कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा

पांच जून को अपना पहला मैच खेलेगी भारतीय टीम
23 सदस्यीय भारतीय टीम की हुई घोषणा
कैंप के लिए चुने गए थे 37 खिलाड़ी

Jun 02, 2019 / 11:55 am

Manoj Sharma Sports

Football federation of India declared 7 a side match illegal

नई दिल्ली। फुटबॉल की प्रतिष्ठित टूर्नामेंटों में से एक किंग्स कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गई है। भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टीमाक ने 23 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की।

थाईलैंड में इसी महीने होने वाले किंग्स कप में भारत को अपना पहला मैच पांच जून को कुराकाओ के साथ खेलना है। इस टूर्नामेंट के लिए स्टीमाक ने कुल 37 खिलाड़ियों को कैम्प में बुलाया था। दो मौकों पर छह-छह खिलाड़ियो को कैम्प से छुट्टी देने के बाद अंतत: इस क्रोएशियाई कोच ने अपनी पहली टीम चुन ली।

अंतिम रूप से भी टीम चुनने से पहले स्टीमाक ने एटीके के लिए खेलने वाले जाबी जस्टिन और बेंगलुरू एफसी के नीशू कुमार को कैम्प से छुट्टी दी। उल्लेखनीय है कि नीशू कुमार एएफसी एशियन कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे।

भारतीय फुटबॉल टीम इस प्रकार है –

गोलकीपर- गुरप्रीत सिंह संधू, अमरिंदर सिंह और कमलजीत सिंह

डिफेंडर- प्रीतम कोटाल, राहुल भेके, संदेश झिंगन, आदिल खान और सुभाशीष बोस

मिडफील्डर- उदांता सिंह, जैकीचंद सिंह, ब्रेंडन फर्नांडिस, अनिरुद्ध थापा, रेनियर फर्नांडिस, प्रणाय हल्धर, सहल अब्दुल समद, अमरजीत सिंह, लालियानजुआला चांग्ते और माइकल सूसाइराज

फारवर्ड- बलवंत सिंह, सुनील छेत्री, फरूख चौधरी और मानवीर सिंह

Home / Sports / Football News / किंग्स कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.