scriptInter Miami In Us Open Cup Final Win Over Cincinnati Lionel Messi | US Open Cup: लियोनेल मेसी का जलवा जारी, इंटर मियामी को यूएस ओपन कप के फाइनल में पहुंचाया | Patrika News

US Open Cup: लियोनेल मेसी का जलवा जारी, इंटर मियामी को यूएस ओपन कप के फाइनल में पहुंचाया

locationनई दिल्लीPublished: Aug 24, 2023 02:53:55 pm

Submitted by:

Siddharth Rai

इंटर मियामी की टीम एक और टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई है। पेनल्टी शूटआउट में टीम ने यूएस ओपन कप के सेमीफाइनल मुकाबले में सिनसिनाटी पर जीत हासिल की। मेसी ने शूटआउट में गोल करने के साथ ही अपनी टीम के लिए दो गोल असिस्ट भी किए।

mesii.png

Lionel Messi US Open Cup: अमेरिका में खेले जा रहे इंटर मियामी यूएस ओपन कप फुटबॉल टूर्नामेंट में अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी लियोनल मेसी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम इंटर मियामी को फ़ाइनल में पहुंचाया है। लियोनेल मेसी ने दो असिस्ट किए और बाद में पेनल्टी किक पर गोल दागा, जिससे इंटर मियामी ने दो गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करके मेजर सॉकर लीग में शीर्ष पर चल रहे सिनसिनाटी को पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.