नई दिल्लीPublished: Aug 24, 2023 02:53:55 pm
Siddharth Rai
इंटर मियामी की टीम एक और टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई है। पेनल्टी शूटआउट में टीम ने यूएस ओपन कप के सेमीफाइनल मुकाबले में सिनसिनाटी पर जीत हासिल की। मेसी ने शूटआउट में गोल करने के साथ ही अपनी टीम के लिए दो गोल असिस्ट भी किए।
Lionel Messi US Open Cup: अमेरिका में खेले जा रहे इंटर मियामी यूएस ओपन कप फुटबॉल टूर्नामेंट में अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी लियोनल मेसी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम इंटर मियामी को फ़ाइनल में पहुंचाया है। लियोनेल मेसी ने दो असिस्ट किए और बाद में पेनल्टी किक पर गोल दागा, जिससे इंटर मियामी ने दो गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करके मेजर सॉकर लीग में शीर्ष पर चल रहे सिनसिनाटी को पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।