scriptइंटरनेशनल चैम्पियंस कप : बार्सिलोना ने टोटेनहम को और लिवरपूल ने युनाइटेड को हराया | Patrika News

इंटरनेशनल चैम्पियंस कप : बार्सिलोना ने टोटेनहम को और लिवरपूल ने युनाइटेड को हराया

Published: Jul 29, 2018 06:46:56 pm

Submitted by:

Prabhanshu Ranjan

बार्सिलोना ने टोटेनहम हॉटस्पर को पेनाल्टी शूटआउट में 3-2 से मात दी। वही एक दूसरे मुकाबले में लिवरपूल क्लब ने मैनचेस्टर युनाइटेड को 4-1 से हरा दिया ।

इंटरनेशनल चैम्पियंस कप : बार्सिलोना ने टोटेनहम को और लिवरपूल ने युनाइटेड को हराया

इंटरनेशनल चैम्पियंस कप : बार्सिलोना ने टोटेनहम को और लिवरपूल ने युनाइटेड को हराया

नई दिल्ली । बार्सिलोना ने टोटेनहम हॉटस्पर को पेनाल्टी शूटआउट में 3-2 से मात दी। इंटरनेशनल चैम्पियंस कप में रविवार को खेला गया प्री-सीजन अभ्यास मैच दोनों टीमों के बीच तय समय तक 2-2 से बराबरी पर रहा। इस कारण मैच के परिणाम के लिए पेनाल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया। इस मैच में दोनों टीमों के पास विश्व कप के बाद उसके अहम खिलाड़ी नहीं थे। बार्लिलोना के पास अर्जेटीना के स्टार लियोमेल मेसी और टोटेनहम के पास इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन नहीं थे। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, बार्सिलोना ने इस मैच की अच्छी शुरुआत की थी। 15वें मिनट में मुनीर अल-हद्दादी ने गोल कर टीम का खाता खोला।

अगला मुकाबला न्यूकासल से
इसके बाद, आर्थर ने 29वें मिनट में गोल कर बार्सिलोना को पहले हाफ में 2-0 की बढ़त दे दी। दूसरे हाफ में टोटेनहम ने बार्सिलोना के खिलाफ काफी संघर्ष किया और अंत में उसे सफलता हाथ लगी। 73वें मिनट में सोन ह्यूंग मिन और 75वें मिनट में नोकोउडोउ की ओर से किए गए गोल के दम पर टीम ने स्कोर 2-2 से बराबर कर लिया। ऐसे में परिणाम हासिल करने के लिए दोनों टीमों को पेनाल्टी शूटआउट का मौका दिया गया। इसमें बार्सिलोना ने 3-2 से जीत हासिल की।टोटेनहम क्लब अपने प्रीमियर लीग सीजन की शुरुआत 11 अगस्त को न्यूकासल के खिलाफ करेगा, वहीं बार्सिलोना 13 अगस्त को सेविला के खिलाफ स्पेनिश सुपर कप मुकाबला खेलेगा।


वही एक दूसरे मुकाबले में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए लिवरपूल क्लब ने रविवार को खेले गए इंटपनेशनल चैम्पियंस कप के मैच में मैनचेस्टर युनाइटेड को 4-1 से हरा दिया। इस मैच को देखने के लिए 101,254 प्रशंसक मिचिगन स्टेडियम में मौजूद थे। स्टार खिलाड़ी मोहम्मद सलाह और साडियो माने ने लिवरपूल का प्रतिनिधित्व किया, वहीं युनाइटेड के कोच जोस मोरिन्होने ने अंतिम एकादश में पांच ऐसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया था, जिन्होंने पिछले सीजन में प्रीमियर लीग में टीम के लिए एक भी मैच नहीं खेला।

4-1 से जीत हासिल की
माने ने 28वें मिनट में पेनाल्टी पर गोल कर लिवरपूल का खाता खोला। इसके बाद, 31वें मिनट में आंद्रेस परेरा ने 25 यार्ड से फ्री-किक मारकर युनाइटेड के लिए गोल किया और स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया। इसके बाद, दूसरे हाफ में लिवरपूल ने पूरी तरह से मैच अपने कब्जे में कर लिया। काफी समय तक दोनों टीमों के बीच संघर्ष चला। 66वें मिनट में डेनियल स्टुरिज ने गोल कर लिवरपूल को 2-1 से बढ़त दिलाई। ओजो शेई ने फिर 74वें मिनट में गोल किया ओर लिवरपूल को 3-1 से आगे कर दिया। 82वें मिनट में शेरडान शकीरी की ओर से की गई शानदार बाइसाइकिल किक के साथ ही लिवरपूल ने 4-1 से जीत हासिल की।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो