scriptचेन्नयन एफसी के खिलाफ करियर की पहली जीत दर्ज करना चाहेगा पुणे एफसी | ISL : Pune FC want to register their first win against Chennai FC | Patrika News
फुटबॉल

चेन्नयन एफसी के खिलाफ करियर की पहली जीत दर्ज करना चाहेगा पुणे एफसी

चार साल पहले शुरू हुए इंडियन सुपर लीग के इतिहास में अब तक पुणे एफसी ने एक बार भी चेन्नयन एफसी को नहीं हराया है।

Dec 03, 2017 / 08:25 am

Kuldeep

isl
नई दिल्ली। एफसी पुणे सिटी हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन में रविवार को पहली बार चेन्नयन एफसी से भिड़ेगी और अपने घर में खेलते हुए चेन्नई के खिलाफ जीत के अपने सूखे को खत्म करना चाहेगी। आईएसएल इतिहास के बीते छह मुकाबलों में चेन्नयन एफसी ने चार मौकों पर जीत हासिल की है जबकि दो मैच बराबरी पर छूटे हैं।
एक बार भी चेन्नयन को नहीं हराया है पुणे ने
एफसी पुणे सिटी के कोच रैंको पापोविक हालांकि इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि इस बार उनकी टीम चेन्नयन एफसी को हराकर ही दम लेगी। चार साल पहले शुरू हुए लीग के इतिहास में अब तक पुणे ने एक बार भी चेन्नयन को नहीं हराया है।पुणे के पास इस दफे बीती तमाम हारों को भुलाकर नई शुरुआत करने का मौका है, क्योंकि चौथे सीजन में पहली बार उसका सामना चेन्नयन एफसी से अपने ही घर में हो रहा है।पापोविक ने मैच पूर्व संध्या पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, “यह एक ऐसा कारण है जो हमें प्रेरित कर रहा है। जो कुछ भूतकाल में हुआ है, वह बदल जाएगा। यही बात हमें प्रेरित कर रही है, लेकिन हमारे लिए प्रेरणा का सबसे बड़ा कारण तीन अंक हैं। मैं अपने खिलाड़ियों से एक अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा हूं। हमें अच्छा खेलना होगा।”
पुणे सिटी का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर
एफसी पुणे सिटी का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है। पोपोविक की टीम इस मैच से पहले दो मैचों में जीत हासिल कर चुकी है और अंतिम मैच उसने अपने प्रतिद्वंद्वी मुम्बई सिटी एफसी के खिलाफ जीता है।पोपोविक की टीम गोल करने में भी इस सीजन में आगे है। उसने तीन मैचों में नौ गोल किए हैं। उसके स्टार स्ट्राइकर मार्सेलिन्हो और एमिलियानो एल्फारो लगातार गोल कर रहे हैं। चेन्नयन एफसी के कोच जॉन ग्रेगरी को मार्सेलिन्हो और एल्फारो से होने वाले खतरे का अंदाजा है। अपने पहले मैच में एफसी गोवा के हाथों 2-3 से हारने के बाद चेन्नई की टीम ने लय पकड़ ली है और कोच मानते हैं कि अगर उनकी रक्षापंक्ति ने अच्छा खेल दिखाया तो वह लय बरकरार रख सकेंगे। ग्रेगोरी ने कहा, “हमें पुणे के खिलाफ अपना श्रेष्ठ खेल दिखाना होगा। बीते कुछ मैचों में पुणे के दो लड़कों ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं। मार्सेलिन्हो और एल्फारो शानदार खेल रहे हैं। इन दोनों ने आपसी साझेदारी से कई गोल किए हैं और इन सब बातों पर रोक लगाने के लिए हमें निश्चित तौर पर अपना श्रेष्ठ खेल दिखाना होगा।”

Home / Sports / Football News / चेन्नयन एफसी के खिलाफ करियर की पहली जीत दर्ज करना चाहेगा पुणे एफसी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो