लियोनेल मेसी ने साथी खिलाड़ियों को गिफ्ट किए 35 गोल्ड आईफोन, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश
नई दिल्लीPublished: Mar 06, 2023 11:30:40 am
Lionel Messi Gifts 35 Gold iPhones : कतर में फीफा वर्ल्ड कप 2022 को जीतने का सपना पूरा होने पर दुनिया के मशहूर फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने टीम के साथी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए सोने के आईफोन बनवाए थे। मेसी ने अब इन आईफोन्स को टीम मेंबर्स और सपोर्टिंग स्टाफ को गिफ्ट कर दिया है। आइये जानते हैं इन गोल्ड आईफोन की कीमत।


लियानेल मेसी ने साथी खिलाड़ियों को गिफ्ट किए 35 गोल्ड आईफोन।
Lionel Messi Gifts 35 Gold iPhones : फीफा वर्ल्ड कप 2022 को जीतने का सपना पूरा होने पर दुनिया के मशहूर फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने टीम के साथी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए सोने के आईफोन बनवाए थे। मेसी ने अब इन आईफोन्स को टीम मेंबर्स और सपोर्टिंग स्टाफ को गिफ्ट कर दिया है। आईफोन की कीमत EUR 1,75,000 बताई जा रही है, जो कि भारतीय रुपयों के अनुसार करीब 1.73 करोड़ रुपये है। बता दें कि इन आईफोन्स पर सभी खिलाड़ियों के नाम भी गुदवाए गए हैं। इसके साथ ही हर खिलाड़ी का जर्सी का नंबर और अर्जेंटीना का लोगो भी गुदवाया गया है।