scriptLionel Messi ready to join MLS club Inter Miami Leaving PSG | PSG का साथ छोड़, लियोनेल मेसी एमएलएस क्लब इंटर मियामी में शामिल होने के लिए तैयार | Patrika News

PSG का साथ छोड़, लियोनेल मेसी एमएलएस क्लब इंटर मियामी में शामिल होने के लिए तैयार

locationनई दिल्लीPublished: Jun 08, 2023 12:07:17 pm

Submitted by:

Rajendra Banjara

हाल ही में उनकी फ्रेंच फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन को छोड़ने की खबरें सामने आई थीं। उसके बाद अब कहा जा रहा है कि मेसी जल्द ही उस क्लब का हिस्सा बनने जा रहे हैं।

lionel_messi_b.jpg
Lionel Messi joins MLS club

हाल ही में उनकी फ्रेंच फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन को छोड़ने की खबरें सामने आई थीं। उसके बाद अब कहा जा रहा है कि मेसी जल्द ही उस क्लब का हिस्सा बनने जा रहे हैं। जिससे दिग्गज पेले और इंग्लैंड के दिग्गज फुटबॉलर डेविड बेकहम खेलते थे और इतना ही नहीं अब बेकहम इसके मालिक भी हैं। मेस्सी को सऊदी प्रो लीग टीम अल हिलाल के लिए खेलने और करीम बेंजेमा और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने के लिए एक आकर्षक प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन उन्होंने इसे अस्वीकार कर दिया। इस खबर ने अफवाहों पर भी विराम लगा दिया कि अर्जेंटीना के दिग्गज अपनी पुरानी टीम बार्सिलोना में शामिल होंगे। लियोनेल मेस्सी पेरिस सेंट जर्मेन छोड़ने के बाद मेजर लीग सॉकर साइड इंटर मियामी में शामिल होंगे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.