scriptlionel messi wins ballon dor award for the eighth time surpasses even cristiano ronaldo thinking | लियोनेल मेसी ने 8वां बैलोन डी’ओर अवॉर्ड जीतकर रचा इतिहास, इस मामले में रोनाल्डो को पछाड़ा | Patrika News

लियोनेल मेसी ने 8वां बैलोन डी’ओर अवॉर्ड जीतकर रचा इतिहास, इस मामले में रोनाल्डो को पछाड़ा

locationनई दिल्लीPublished: Oct 31, 2023 11:26:06 am

Submitted by:

lokesh verma

अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के स्‍टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने 8वां बार बैलन डी’ओर अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया है। इसके साथ अब मेसी क्रिस्टियानो रोनाल्डो से 3 बैलोन डी’ओर आगे हैं।

lionel-messi.jpg
लियोनेल मेसी ने 8वां बैलोन डी’ओर अवॉर्ड जीतकर रचा इतिहास।
अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के स्‍टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने 8वां बार बैलन डी’ओर अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने नॉर्वे के यूईएफए प्लेयर ऑफ द ईयर के साथ मैनचेस्टर सिटी के तीन बार के विनर और गर्ड मुलर जीतने वाले एर्लिंग हालैंड को परास्‍त कर इस अवॉर्ड पर कब्‍जा किया है। इसके साथ अब मेसी क्रिस्टियानो रोनाल्डो से 3 बैलोन डी’ओर आगे हैं। बता दें कि इसस पहले इंटर मियामी के मेसी ने 2021 में इस अवॉर्ड पर कब्‍जा जमाया था। ज्ञान हो कि लियोनेल मेसी ने अर्जेंटीना को 36 वर्षों में अपना पहला फीफा वर्ल्‍ड कप टाइटल जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.