लियोनेल मेसी ने 8वां बैलोन डी’ओर अवॉर्ड जीतकर रचा इतिहास, इस मामले में रोनाल्डो को पछाड़ा
नई दिल्लीPublished: Oct 31, 2023 11:26:06 am
अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने 8वां बार बैलन डी’ओर अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया है। इसके साथ अब मेसी क्रिस्टियानो रोनाल्डो से 3 बैलोन डी’ओर आगे हैं।


लियोनेल मेसी ने 8वां बैलोन डी’ओर अवॉर्ड जीतकर रचा इतिहास।
अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने 8वां बार बैलन डी’ओर अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने नॉर्वे के यूईएफए प्लेयर ऑफ द ईयर के साथ मैनचेस्टर सिटी के तीन बार के विनर और गर्ड मुलर जीतने वाले एर्लिंग हालैंड को परास्त कर इस अवॉर्ड पर कब्जा किया है। इसके साथ अब मेसी क्रिस्टियानो रोनाल्डो से 3 बैलोन डी’ओर आगे हैं। बता दें कि इसस पहले इंटर मियामी के मेसी ने 2021 में इस अवॉर्ड पर कब्जा जमाया था। ज्ञान हो कि लियोनेल मेसी ने अर्जेंटीना को 36 वर्षों में अपना पहला फीफा वर्ल्ड कप टाइटल जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।