scriptMatch awards from Bayern Munich’s comfortable 4-0 win over Mainz | बायर्न म्यूनिख ने मेंज को हराकर जर्मन कप के क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश | Patrika News

बायर्न म्यूनिख ने मेंज को हराकर जर्मन कप के क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश

locationनई दिल्लीPublished: Feb 02, 2023 02:26:26 pm

Submitted by:

Siddharth Rai

बायर्न ने 17वें मिनट में एक गोल किया, जब जोआओ कैंसिलो ने गेंद को दूर ले जाने की कोशिश की और मैक्सिम एरिक चौपो-मोटिंग ने बाएं पैर से गोल दागा। नगेल्समैन ने आगे कहा, "मेंज एक शानदार टीम है। मुझे लगता है कि खिलाड़ी इस बात से हैरान थे कि हम पहले हाफ में कितने आक्रामक तरीके से खेले।"

byrarm.png

पहले हाफ में किए गए तीन गोलों की मदद से बायर्न म्यूनिख ने बुधवार को जर्मन कप के अंतिम 16 मुकाबले में मेंज के खिलाफ 4-0 से जीत दर्ज की। जर्मन ने शुरूआत से ही बागडोर संभाली और शुरूआती चरणों में किंग्सले कोमन और जमाल मुसियाला की बदौलत मौके बनाए।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.