scriptNEWS BALL : अफ्रीका कप ऑफ नेशन्स से लेकर सिंधू के फाइनल में पहुंचने तक की खेल की 10 बड़ी खबरें देखें | NEWS BALL Top 10 news from Africa Cup of Nations to Sindhu | Patrika News

NEWS BALL : अफ्रीका कप ऑफ नेशन्स से लेकर सिंधू के फाइनल में पहुंचने तक की खेल की 10 बड़ी खबरें देखें

locationनई दिल्लीPublished: Jul 20, 2019 08:14:45 pm

Submitted by:

Mazkoor

अल्जीरिया ने दूसरी बार किया अफ्रीका कप ऑफ नेशन्स पर कब्जाएक महीने के भीतर यू-ट्यूब पर शोएब अख्तर के 10 लाख सब्सक्राइबर हुए

football news

1. प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन का आगाज
पहले मैच में भिड़ेंगे तेलुगु टाइटंस और यू मुंबा
हैदराबाद के गाचीबावली इंडोर स्टेडियम में खेला जाएगा मैच
दूसरा मैच बेंगलूरु बुल्स और पटना पाइरेट्स के बीच
प्रो कबड्डी लीग में टीमों ने कई खिलाड़ियों की अदला-बदली की है

2. पीवी सिंधु इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन के फाइनल में
विश्व नंबर-3 चीन की चेन यू फेई को 21-19, 21-10 से दी मात
सिंधु ने 46 मिनट में यह मुकाबला किया अपने नाम
फाइनल में सिंधु का सामना जापान की अकाने यामागुची से होगा
सिंधू यामागुची से करियर रिकॉर्ड में 10-4 से आगे हैं

3. श्रीलंका दौरे के लिए बांग्लादेश की टीम का ऐलान
मशरफे मुर्तजा की जगह तमीम इकबाल होंगे कप्तान
ऑलराउंडर मोहम्मद सैफुद्दीन भी चोट की वजह से बाहर
तक्सीन अहमद और फरहाद रजा टीम में शामिल
श्रीलंका दौरे पर तीन वनडे मैच खेलने हैं बांग्लादेश को

इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को मिल सकता है न्यूजीलैंड का सबसे बड़ा अवॉर्ड

4. वेस्टइंडीज ए ने इंडिया ए के खिलाफ चौथे वनडे में हासिल की जीत
रोमांचक मुकाबले में इंडिया ए को 5 रन से हराया
अक्षर पटेल ने 63 गेंदों में खेली 81 रन की पारी
पांच मैचों की सीरीज में भारत 3-1 से है आगे
खलील अहमद ने लिए 4 विकेट

5. पूर्व चयनकर्ता संजय जगदाले ने किया महेंद्र सिंह धोनी का समर्थन
कहा- जो खुद अच्छा नहीं खेले वो उठा रहे हैं धोनी पर सवाल
टीम इंडिया में धोनी का रिप्लेसमेंट नहीं
महेंद्र सिंह धोनी से बात करें चयनकर्ता
धोनी ने टीम की जरूरत के हिसाब से बल्लेबाजी की

6. अल्जीरिया ने जीता अफ्रीका कप ऑफ नेशन्स का खिताब
अल्जीरिया के लिए बगदाद बाउनेद्जाह ने किया इकलौता गोल
अल्जीरिया की यह दूसरी खिताबी जीत है
इससे पहले 1990 में जीता था अफ्रीका कप ऑफ नेशन्स
अफ्रीका कप ऑफ नेशन्स मिस्र की राजजाधी काहिरा में हुआ

चोटिल होकर एशेज सीरीज से बाहर हुए जोफ्रा आर्चर

7. यू-ट्यूब पर शोएब के 10 लाख सब्सक्राइबर हुए
पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज हैं शोएब अख्तर
एक महीने से भी कम समय में 10 लाख सब्क्राइबर पूरे किए हैं
इस उपलब्धि के लिए ‘यूट्यूब गोल्डन प्ले बटन’ अवार्ड मिला
इसकी जानकारी शोएब अख्तर ने इंस्टाग्राम पर दी

8. फिना विश्व चैंपियनशिप में चीन ने डाइविंग में जीते 11 स्वर्ण
बीजिंग में चल रही है फिना विश्व चैंपियनशिप
2011 में और 2015 में 10 स्वर्ण पदकों के अपना रिकॉर्ड तोड़ा
8वें दिन तीन स्वर्ण पदक मिले चीन को
इसी के साथ 8 स्वर्ण से वह 11 स्वर्ण तक पहुंच गया

9. एशेज से पहले फिट होने के लिए एंडरसन कर रहे हैं मेहनत
जेम्स एंडरसन ने कहा एशेज तक फिट होना उनकी प्राथमिकता
काउंटी चैम्पियनशिप में लंकाशर के लिए खेलते हुए लगी थी चोट
एक अगस्त से शुरू हो रहा है एशेज सीरीज
इंग्लैंड को 24 अगस्त सेआयरलैंड के खिलाफ भी टेस्ट खेलना है

10. मुक्केबाजी : शिवा थापा ने प्रेसिडेंट्स कप में जीता स्वर्ण
थापा को फाइनल में मिला वॉक ओवर
शिवा थापा चार बार एशियाई चैंपियन रह चुके हैं
थापा ने 63 किग्रा वर्ग में हासिल किया स्वर्ण पदक
भारत ने टूर्नामेंट में एक स्वर्ण समेत कुल चार पदक जीते हैं

ट्रेंडिंग वीडियो