इस सप्ताह के अंत में ब्राजील में सर्जरी कराएंगे
क्लब ने एक बायन में कहा, "तीन दिनों तक चली शुरुआती जांच के बाद पीएसजी और ब्राजील के राष्ट्रीय फुटबाल टीम के चिकित्सकों ने यह निर्णय लिया।" बयान में कहा गया, "नेमार की सहमति के साथ यह निर्णय लिया गया कि वह इस सप्ताह के अंत में ब्राजील में सर्जरी कराएंगे।" पीएसजी ने कहा कि ब्राजील की फुटबला टीम के चिकित्सक रोर्दिगो लासमार क्लब के चिकित्सक जेरार्ड साइलांत के साथ मिलकर यह आपरेशन करेंगे।
क्लब ने एक बायन में कहा, "तीन दिनों तक चली शुरुआती जांच के बाद पीएसजी और ब्राजील के राष्ट्रीय फुटबाल टीम के चिकित्सकों ने यह निर्णय लिया।" बयान में कहा गया, "नेमार की सहमति के साथ यह निर्णय लिया गया कि वह इस सप्ताह के अंत में ब्राजील में सर्जरी कराएंगे।" पीएसजी ने कहा कि ब्राजील की फुटबला टीम के चिकित्सक रोर्दिगो लासमार क्लब के चिकित्सक जेरार्ड साइलांत के साथ मिलकर यह आपरेशन करेंगे।
नेमार के पिता ने कहा
नेमार कितने दिनों तक मैदान से बाहर रहेंगे, इसकी जानकारी नहीं दी गई लेकिन उनके पिता नेमार सीनियर ने मंगलवार को कहा कि उनका बेटा करीब तीन आठ सप्ताह तक मैदान से बाहर रहेगा। इस सर्जरी की वजह से नेमार अगले सप्ताह यूएफा चैंपियंस लीग रियल मेड्रिड के खिलाफ होने वाले प्री-क्वार्टरफाइनल के दूसरे दौर के मुकाबला में भी नहीं खेलेंगे। गत विजेता रियल मेड्रिड ने पहले दौर के मुकाबले में 3-1 से जीत दर्ज की थी।
नेमार कितने दिनों तक मैदान से बाहर रहेंगे, इसकी जानकारी नहीं दी गई लेकिन उनके पिता नेमार सीनियर ने मंगलवार को कहा कि उनका बेटा करीब तीन आठ सप्ताह तक मैदान से बाहर रहेगा। इस सर्जरी की वजह से नेमार अगले सप्ताह यूएफा चैंपियंस लीग रियल मेड्रिड के खिलाफ होने वाले प्री-क्वार्टरफाइनल के दूसरे दौर के मुकाबला में भी नहीं खेलेंगे। गत विजेता रियल मेड्रिड ने पहले दौर के मुकाबले में 3-1 से जीत दर्ज की थी।
पीएसजी ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया
वहीं पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने यहां मार्सिले को 3-0 से हराकर फ्रेंच कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, गत विजेता पीएसजी ने पिछले सप्ताह फ्रेंच लीग में भी इतने ही अंतर जीत दर्ज की थी। स्टार खिलाड़ी नेमार भी इस मैच में चोटिल हो गए। नेमार इस सप्ताह के अंत में ब्राजील में अपने बाएं पांव की सर्जरी करा सकते हैं। नेमार अगले सप्ताह यूएफा चैंपियंस लीग रियल मेड्रिड के खिलाफ होने वाले प्री-क्वार्टरफाइनल के दूसरे दौर के मुकाबले में भी नहीं खेलेंगे। पहले दौर के मुकबाले में पीएसजी को 1-3 से हार झेलनी पड़ी थी।
वहीं पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने यहां मार्सिले को 3-0 से हराकर फ्रेंच कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, गत विजेता पीएसजी ने पिछले सप्ताह फ्रेंच लीग में भी इतने ही अंतर जीत दर्ज की थी। स्टार खिलाड़ी नेमार भी इस मैच में चोटिल हो गए। नेमार इस सप्ताह के अंत में ब्राजील में अपने बाएं पांव की सर्जरी करा सकते हैं। नेमार अगले सप्ताह यूएफा चैंपियंस लीग रियल मेड्रिड के खिलाफ होने वाले प्री-क्वार्टरफाइनल के दूसरे दौर के मुकाबले में भी नहीं खेलेंगे। पहले दौर के मुकबाले में पीएसजी को 1-3 से हार झेलनी पड़ी थी।