
नई दिल्ली। जुवेंतस के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Juventus star striker Cristiano Ronaldo) इन दिनों कोविड नियमों के उल्लंघन को लेकर जांच के घेरे में हैं। एक माउंटेन रिसोर्ट पर बर्थडे स्की ट्रिप पर जाने के बाद उनके खिलाफ जांच की आशंका है।
प्रेमिका के साथ रोनाल्डो ने की स्नोमोबाइल स्वारी
एक रिपोर्ट के अनुसार, रोनाल्डो की प्रेमिका जॉजीर्ना रोड्रिगेज (Ronaldo's girlfriend Georgina Rodriguez) ने इस सप्ताह के शुरू में इटली के एक माउंटेन रिसॉर्ट (mountain resort) में स्नोमोबाइल (snowmobile) पर सवारी करते सोशल मीडिया पर फुटेज पोस्ट किए थे। घटना के बाद, वेले डीओस्टा पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। फोटो में रोनाल्डो भी हैं।
दोषी रोनाल्डो को चुकाना पड़ सकता है भारी जुर्माना
वर्तमान इतालवी कानूनों के अनुसार, कोविड-ऑरेंज जोन-के में यात्रा करना तब तक मना है जब तक कि इसके लिए वैध निकासी प्राप्त न हो। हालांकि, इस जोड़ी पर रॉड्रिगेज के 27वें जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए उन प्रोटोकॉल को तोड़ने का आरोप लगाया गया है। दोषी पाए जाने पर रोनाल्डो और उनकी प्रेमिका को भारी जुर्माना देना पड़ सकता है।
Published on:
29 Jan 2021 02:28 pm
बड़ी खबरें
View Allफुटबॉल
खेल
ट्रेंडिंग
