scriptमोटिवेशन कार्यशाला में आदि गुरुदास ने विद्यार्थियों को बताया समय प्रबंधन | At the Motivation Workshop, etc. Gurudas told the students time management | Patrika News

मोटिवेशन कार्यशाला में आदि गुरुदास ने विद्यार्थियों को बताया समय प्रबंधन

locationनई दिल्लीPublished: May 30, 2017 09:09:00 am

Submitted by:

gaurav khandelwal

थ्री डी क्लासेज में आयोजित दो दिवसीय मोटिवेशन कार्यशाला में याददाश्त क्षमता बढ़ाने के तरीके, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के बारे में बताया।

At the Motivation Workshop, etc. Gurudas told the students time management

At the Motivation Workshop, etc. Gurudas told the students time management

दौसा. थ्री डी क्लासेज में आयोजित दो दिवसीय मोटिवेशन कार्यशाला का समापन हुआ। इस दौरान मुख्य वक्ता आदि गुरुदास ने विद्यार्थियों को समय प्रबंधन, पढ़ाई पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए योग, याददाश्त क्षमता बढ़ाने के तरीके, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के बारे में बताया। 
बारहवीं बोर्ड परीक्षा, आईआईटी व नीट परीक्षा में सफलता के बिंदुओं व वैज्ञानिक तरीकों की जानकारी दी। संस्था निदेशक प्रमोद शर्मा ने थ्री डाइमेंशनल विधि समझाई। निदेशक श्याम शर्मा ने समय प्रबंधन व परीक्षाओं के बीच समन्वय के बारे में बताया। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो