scriptराष्ट्रीय शिविर के लिए भारतीय टीम घोषित, म्यांमार, नेपाल और बांग्लादेश से भिड़ेगा भारत | team announced for national Camp, India to face Myanmar Nepal and ban | Patrika News

राष्ट्रीय शिविर के लिए भारतीय टीम घोषित, म्यांमार, नेपाल और बांग्लादेश से भिड़ेगा भारत

locationनई दिल्लीPublished: Oct 19, 2018 04:47:22 pm

Submitted by:

Siddharth Rai

ओलम्पिक क्वालीफायर के पहले राउंड में कुल 18 टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें से 10 टीमें अगले दौर में प्रवेश करेंगी। इसमें भारतीय टीम ग्रुप-सी में शामिल होकर तीन मैच खेलेगी। इस ग्रुप में म्यांमार, नेपाल और बांग्लादेश की टीमें शामिल हैं।

india

राष्ट्रीय शिविर के लिए भारतीय टीम घोषित, म्यांमार, नेपाल और बांग्लादेश से भिड़ेगा भारत

नई दिल्ली। भारतीय महिला फुटबाल टीम ने आगामी 2020 एएफसी महिला ओलम्पिक क्वालिफाइंग टूर्नामेंट के लिए प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत कर दी है। इस टूर्नामेंट का आयोजन आठ से 13 नवंबर तक म्यांमार में होगा। भारतीय महिला टीम का शिविर मुंबई के फादर एग्नेल टेक्निकल एजुकेशन कॉम्पलेक्स में जारी है।

म्यांमार, नेपाल और बांग्लादेश से भिड़ेगा भारत –
ओलम्पिक क्वालीफायर के पहले राउंड में कुल 18 टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें से 10 टीमें अगले दौर में प्रवेश करेंगी। इसमें भारतीय टीम ग्रुप-सी में शामिल होकर तीन मैच खेलेगी। इस ग्रुप में म्यांमार, नेपाल और बांग्लादेश की टीमें शामिल हैं। भारतीय टीम अपना पहला मैच आठ नवंबर को नेपाल के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद 11 नवंबर को बांग्लादेश और 13 नवंबर को उसका सामना म्यांमार से होगा। टीम के मुख्य कोच मेमोल रॉकी ने कहा, “हमने इस बार राष्ट्रीय शिविर के लिए कई युवा खिलाड़ियों को बुलाया है। इनमें से कुछ पहली बार राष्ट्रीय टीम के साथ अभ्यास करेंगी।”

टीम :

गोलकीपर : ई. पांथोई चानू, अदिति चौहान, ओ. रोशनी देवी, एम. लिनथोइनगांबी देवी।

डिफेंडर : एल. आशालता देवी, मनीषा, पन्ना, डालिमा छिब्बर, एनजी. स्वीटी देवी, पूर्णिमा लिंडा, रवीना यादव, डब्ल्यू. रनजीबाला देवी, डब्ल्यू. लिनथोइनगांबी देवी।

मिडफील्डर : संगीता बासफोरे, संजू यादव, इंदुमति काथीरेसन, मार्गरेट देवी, एस. रंजना चानू।

फारवर्ड : वाई. कमला देवी, अंजू तमांग, एन. रतनबाला देवी, एनजी बाला देवी, दांगमेई ग्रेस, प्यारी शाशा, आर. सांधिया रंगनाथन और ज्योति चौहान।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो