scriptISL : आज केरला का सामना दिल्ली से | today kerala will face delhi dynamos in ISL match | Patrika News

ISL : आज केरला का सामना दिल्ली से

locationनई दिल्लीPublished: Oct 20, 2018 12:34:03 pm

Submitted by:

Siddharth Rai

ब्लास्टर्स ने दो मैचों से चार अंक अपने खाते में डाल लिए हैं और अंकतालिका में वह अच्छी स्थिति पर है। दो बार की उप-विजेता ने पहले मैच में एटीके को मात दी थी और उसके खिलाफ कोलकाता की जमीन पर पहली जीत हासिल की थी।

isl

ISL : आज केरला का सामना दिल्ली से

नई दिल्ली। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन में आज दिल्ली डायनामोज का सामना केरला ब्लास्टर्स से उसके घर जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होगा। ब्लास्टर्स ने इस सीजन का शानदार शुरुआत की है और दिल्ली के लिए उसकी चुनौती का सामना करना किसी भी लिहाज से आसान नहीं होगा।

ब्लास्टर्स ने दो मैचों से चार अंक अपने खाते में डाल लिए हैं और अंकतालिका में वह अच्छी स्थिति पर है। दो बार की उप-विजेता ने पहले मैच में एटीके को मात दी थी और उसके खिलाफ कोलकाता की जमीन पर पहली जीत हासिल की थी। मुंबई सिटी एफसी के खिलाफ वह अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज करने के करीब थी, लेकिन प्रांजल भूमजी ने आखिरी पलों में गोल कर स्कोर बराबर कर दिया था। फीफा अंडर-17 विश्व कप में भारतीय टीम के गोलकीपर रहे धीरज सिंह इस लीग में ब्लास्टर्स से खेल रहे हैं और उनका सेव परसेंटेज 85.71 फीसदी है, जो लीग में सर्वश्रेष्ठ है। वह एक बार फिर दिल्ली के खिलाफ अपनी इसी फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे। डिफेंस में संदेश झिगान और नेमांजा लाकिस-पेसिक की जोड़ी को छका पाना आसान नहीं है। इसमें उन्हें मोहम्मद राकिप और लालरुथारा का भी साथ मिलता है। झिंगान की टीम ने अभी तक सिर्फ एक गोल खाया है और वह दिल्ली की फॉरवर्ड लाइन को अच्छी चुनौती दे सकते हैं।

डायनामोज के सहायक कोच मृदुल बनर्जी भी ब्लास्टर्स की डिफेंसिव रणनीति से वाकिफ हैं। नए कोच जोसेफ गोमबाउ के मार्गदर्शन वाली डायनामोज को पांचवें सीजन की शुरुआत के लिए दो घरेलू मैच सौंपे गए। दोनों मैचों में उसने एक अंक हासिल किया लेकिन उसे लगता है कि वह दोनों मैचों जीत सकती थी। अपने पहले मैच में पुणे सिटी के खिलाफ वह जीत की ओर बढ़ रही थी, लेकिन डिएगो कार्लोस ने अंतिम पलों में बराबरी का गोल कर उसे अंक बांटने पर मजबूर कर दिया। वहीं दूसरे मैच में उसे एटीके ने 2-1 से मात दी। इस मैच में टीम अच्छी फीनिशिंग नहीं कर पाई और अंत में एक बार फिर गोल खा गई। लालइनजुआला चांग्ते और नंदकुमार सेकर फ्लैंक्स पर शानदार खेल खेल रहे हैं, लेकिन गोमबाउ को उम्मीद होगी कि आंद्रिजा कालूडेरोविक गोल करने में सफल रहें। दिल्ली की फॉरवर्ड लाइन की शॉट एक्यूरेसी अभी तक सिर्फ 25 फीसदी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो