scriptUEFA champions league: 5 साल में तीसरी बार फाइनल पहुंची लिवरपूल, 12 मिनट के अंदर बाजी पलटी | UEFA champions league Liverpool reached final cam win for 7th time | Patrika News

UEFA champions league: 5 साल में तीसरी बार फाइनल पहुंची लिवरपूल, 12 मिनट के अंदर बाजी पलटी

locationनई दिल्लीPublished: May 04, 2022 04:40:34 pm

Submitted by:

Siddharth Rai

सेमीफानल के दूसरे लेग में हाफ टाइम तक 2-0 से पीछे चल रही लिवरपूल ने शानदार वापसी करते हुए 12 मिनट के अंदर 3 गोल कर 5 सालों में तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई। हाफ टाइम के बाद मैच का रुख 12 मिनट के अंदर ही अंदर बदल गया।

liverpool.png

यूईएफए चैम्पियंस लीग के फाइनल में पहुंचा लिवरपूल।

UEFA Champions League 2022: फुटबॉल की सबसे बड़ी लीग यूईएफए चैम्पियंस लीग के फाइनल में इंग्लिश फुटबॉल क्लब लिवरपूल ने जगह बना ली है। रोमांचक मुक़ाबले में लिवरपूल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 12 मिनट में मैच पलटा दिया और विलारियाल को 5-2 से हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है।
सेमीफानल के दूसरे लेग में हाफ टाइम तक 2-0 से पीछे चल रही लिवरपूल ने शानदार वापसी करते हुए 12 मिनट के अंदर 3 गोल कर 5 सालों में तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई। हाफ टाइम के बाद मैच का रुख 12 मिनट के अंदर ही अंदर बदल गया।
मैच के 62 वें मिनट में लिवरपूल की ओर से फैबिन्हो ने गोल कर बढ़त को कम करके 1-2 कर दिया। इसके ठीक 5 मिनट बाद लुइस डियाज ने गोल कर स्कोर को 2-2 की बराबरी पर दिया। फिर माने ने 74 मिनट में गोल कर टीम को 3-2 से जीत दिलाई।
लिवरपूल अब तक 6 बार खिताब जीत चुकी है।पिछले 5 सालों में तीसरी बार फाइनल में पहुंची है। पिछली बार 2018-19 में खिताब अपने नाम किया था, जबकि 2017-18 में उपविजेता रही थी। 2020-21 में चेल्सी ने खिताब अपने नाम किया था।
फाइनल में उनका मुकाबला रियल मैड्रिड और मैनचेस्टर सिटी के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा। मैनचेस्टर और मैड्रिड के बीच सेमीफाइनल मैच बुधवार देर रात 12.30 बजे खेला जाएगा।
मैनचेस्टर और मैड्रिड के बीच सेमीफाइनल मैच बुधवार देर रात 12.30 बजे खेला जाएगा। इनमें जीतने वाली टीम फाइनल में लिवरपुल से भिड़ेगी। चैम्पियंस लीग के इतिहास में स्पेनिश क्लब रियल मैड्रिड ने सबसे ज्यादा 13 बार खिताब जीता है।
चैम्पियंस लीग के इतिहास में स्पेनिश क्लब रियल मैड्रिड ने सबसे ज्यादा 13 बार खिताब जीता है। उसके बाद इटेलियन क्लब मिलान का नाम है, जिसने 7 बार खिताब जीता। लिवरपुल और जर्मन टीम बायर्न म्यूनिख टीम 6-6 बार चैम्पियन रही है। यदि लिवरपुल इस बार खिताब जीतती है, तो वह मिलान टीम की बराबरी कर लेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो