scriptUEFA Europa League: Sevilla made it to the final for 7th time will face Roma | UEFA Europa League: सातवीं बार सेविला ने फाइनल में बनाई जगह, रोमा से होगा खिताबी मुकाबला | Patrika News

UEFA Europa League: सातवीं बार सेविला ने फाइनल में बनाई जगह, रोमा से होगा खिताबी मुकाबला

locationनई दिल्लीPublished: May 20, 2023 01:23:57 pm

Submitted by:

Siddharth Rai

Sevilla vs Rome: सेविला और जुवेंटस ने शुरुआत हाफ में जबरदस्त खेल दिया। सेविला के गोलकीपर बोनो ने गेम के 12वें मिनट में कार्नर किक को डिफ्लेक्ट करते हुए शानदार बचाव किया। वहीं, जुवेंटस के गोलकीपर वोज्शिएक स्जेसनी ने 23वें मिनट में लुकास ओकाम्पोस के डाइविंग हेडर को आखिरी सेकंड में विफल कर दिया।

sevilla_vs_rome.png

UEFA Europa League: सेविला ने 120 मिनट के रोमांचक मुकाबले में जुवेंटस को 2-1 से हरा दिया, जो अतिरिक्त समय तक बढ़ा और 3-2 की कुल जीत दर्ज करते हुए यूरोपा लीग फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उसका मुकाबला रोमा से होगा। अपने सातवें यूरोपा लीग खिताब के लिए इस मौके को सुरक्षित करना, कोच जोस लुइस मेंडिलिबार के नेतृत्व में सेविला के उल्लेखनीय परिवर्तन का परिणाम है, जिन्होंने अपने 12-गेम के कार्यकाल में सिर्फ एक हार का सामना किया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.