scriptसैफ कप में हमें अच्छे मैदान नहीं दिए गए : कोंस्टैनटाइन | We were not given good grounds in SAFF cup : Constantine | Patrika News

सैफ कप में हमें अच्छे मैदान नहीं दिए गए : कोंस्टैनटाइन

Published: Jan 13, 2016 06:53:00 pm

भारतीय फुटबाल टीम के कोच स्टीफन कोंस्टैनटाइन ने दक्षिण एशियाई फुटबाल
महासंघ (सैफ) कप 2015 के आयोजकों को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि आयोजकों
ने मैच से पहले हमें अच्छे मैदान मुहैया नहीं कराए।

Stephen Constantine

Stephen Constantine

मुंबई। भारतीय फुटबाल टीम के कोच स्टीफन कोंस्टैनटाइन ने दक्षिण एशियाई फुटबाल महासंघ (सैफ) कप 2015 के आयोजकों को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि आयोजकों ने मैच से पहले हमें अच्छे मैदान मुहैया नहीं कराए। भारत ने सैफ कप का आयोजन केरल के तिरुवनंतपुरम में किया था।

कोंस्टैनटाइन ने मंगलवार को अपने ब्लॉग में लिखा, हमें आयोजकों की तरफ से कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हमें होटल में पर्याप्त कमरे मुहैया नहीं कराए गए। अभ्यास के लिए मैदान भी नहीं थे, बावजूद इसके परिणाम आपके सामने है।

उन्होंने कहा, मैं सिर्फ इतना ही कह सकता हूं कि सैफ कप एक मजाक था और सैफ को इस मामले को सुलझाने की जरुरत है। सात टीमें दो मैदान पर कैसे खेली होंगी आप अंदाजा लगा सकते हैं। सैफ कप में भारत ने अफगानिस्तान को 2-1 से हरा कर अपना सातवां खिताब जीता था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो