राष्ट्रीय टीम के कोच बनना चाहते हैं जिदान
जिदान फिलहाल स्पेन की रियल मेड्रिड क्लब कास्टिला (क्लब की बी-टीम) के कोच हैं

पेरिस। फ्रांस के पूर्व
फुटबाल दिग्गज जिनेदिन जिदान ने राष्ट्रीय टीम का कोच बनने की इच्छा जताई है। 1998
में विश्व कप और वर्ष 2000 में यूरोपियन चैम्पियनशिप जीतने वाली फ्रांस टीम के
सदस्य रहे जिदान फिलहाल स्पेन की रियल मेड्रिड क्लब कास्टिला (क्लब की बी-टीम) के
कोच हैं।
एक खेल वेबसाइट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिदान ने कहा वह भविष्य में फ्रांस का कोच बनना पसंद करेंगे। जिदान के अनुसार, मैं इसे साफ-साफ कहता हूं कि मेरा लक्ष्य फ्रांस की राष्ट्रीय फुटबाल टीम का कोच बनना है। कब, यह नहीं कह सकता लेकिन मुझे मौका मिलेगा।
जिदान ने 1994 से 2006 के बीच फ्रांस के लिए 108 मैच खेले। स्पेन में ऎसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि रियल मेड्रिड भविष्य में मौजूदा कोच कार्लो एंसेलोटी के स्थान पर जिदान को नियुक्त करना चाहता है और क्लब इसके लिए उन्हें तैयार करने में भी जुटा है।
इस बारे में सवाल पर जिदान ने कहा, हो सकता है, लेकिन अभी क्लब के साथ एक बहुत अच्छे कोच हैं और मुझे भी कार्लो से बहुत कुछ सीखने को मिला है।
एक खेल वेबसाइट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिदान ने कहा वह भविष्य में फ्रांस का कोच बनना पसंद करेंगे। जिदान के अनुसार, मैं इसे साफ-साफ कहता हूं कि मेरा लक्ष्य फ्रांस की राष्ट्रीय फुटबाल टीम का कोच बनना है। कब, यह नहीं कह सकता लेकिन मुझे मौका मिलेगा।
जिदान ने 1994 से 2006 के बीच फ्रांस के लिए 108 मैच खेले। स्पेन में ऎसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि रियल मेड्रिड भविष्य में मौजूदा कोच कार्लो एंसेलोटी के स्थान पर जिदान को नियुक्त करना चाहता है और क्लब इसके लिए उन्हें तैयार करने में भी जुटा है।
इस बारे में सवाल पर जिदान ने कहा, हो सकता है, लेकिन अभी क्लब के साथ एक बहुत अच्छे कोच हैं और मुझे भी कार्लो से बहुत कुछ सीखने को मिला है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Football News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi