महात्मा गांधी चिकित्सालय परिसर के पार्र्किंग स्थल पर वाहन खड़ा करने की बात को लेकर सोमवार को तीन युवकों ने पार्किंग सुपरवाइजर से मारपीट कर उसका सिर फोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार एमजी चिकित्सालय पार्किंग के सुपरवाइजर रामानंद पुत्र रामसजीवन तिवारी से तीन युवकों का दोपहिया वाहन खड़ा करने को लेकर विवाद हो गया। पहले तो युवक मोटरसाइकिल पार्र्किंग में खड़ी कर अस्पताल के भीतर चले गए। वापस आने पर जब रामानंद ने पार्र्किंग के रुपए मांगे तो आरोपितों ने उससे मारपीट शुरू कर दी। वहीं सिर पर पत्थर से वार कर गंभीर घायल कर दिया। लहूलुहान हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। सुपरवाइजर की रिपोर्ट पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी एमजी चिकित्सालय में पार्र्किंग स्थल पर कई बार मारपीट की वारदातें हो चुकी हैं। बावजूद आरोपितों के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे पार्किंग की राशि वसूलने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।