scriptनसबंदी शिविर में हुए 38 ऑपरेशन | 38 operations performed in the sterilization camp | Patrika News

नसबंदी शिविर में हुए 38 ऑपरेशन

locationगाडरवाराPublished: Dec 10, 2019 05:46:16 pm

Submitted by:

arun shrivastava

असुविधाओं से घटा आंकड़ा

नसबंदी शिविर में हुए 38 ऑपरेशन

असुविधाओं से घटा आंकड़ा

गाडरवारा। प्रत्येक सोमवार को स्थानीय शासकीय सिविल अस्पताल में नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें इस बार सिविल अस्पताल गाडरवारा, सांईखेड़ा एवं सालीचौका का संयुक्त शिविर लगाया गया। जिसमें 38 महिलाओं के नसबंदी ऑपरेशन सर्जन डॉ. संतोष शर्मा ने किए। शिविर डॉ केएस राजपूत के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। इसमें डॉ. आदित्य रघुवंशी, डॉ. सुनील पटैल, बबीता सिंह एवं अस्पताल कर्मियों का सहयोग रहा।
असुविधाओं से घटा आंकड़ा
हालांकि ऐसा माना जाता है कि ठंड का मौसम नसबंदी ऑपरेशन के अनुकूल रहता है। इसी के चलते बड़ी संख्या में महिलाएं नसबंदी कराती हैं। पूर्व में लगे शिविरों में आंकड़ा सौ तक भी पहुंचा। लेकिन इस सोमवार को शिविर में ऑपरेशन कराने वाली महिलाओं की संख्या 50 से भी कम होकर महज 38 पर सिमट गई। इस पर लोगों का कहना है कि अस्पताल में शिविर के दौरान होने वाली अव्यवस्थाओं के चलते अन्य महिलाएं अस्पताल में ऑपरेशन कराने से कतराती हैं। इस बार भी शिविर का जायजा लेने पर एनटीपी द्वारा बनाए गए कक्ष के भीतर इंजेक् शन लगवाने के बाद महिलाएं फर्श पर दरी पर लेटी थीं। वहीं परिजनों के लिए कोई व्यवस्था न होने से अनेक महिलाएं छोटे बच्चों को लेकर बाहर परिसर में फर्श पर बैठी रहीं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो