scriptPatrika Fallow Up खबर छपने के बाद आनन फानन कीरखेड़ा पहुंचा अमला | After publishing the news, Anna fanan reached Kirkheda | Patrika News

Patrika Fallow Up खबर छपने के बाद आनन फानन कीरखेड़ा पहुंचा अमला

locationगाडरवाराPublished: Oct 03, 2018 06:56:07 pm

Submitted by:

ajay khare

कीरखेड़ा में डेंगू से एक की मौत मामला

dengue

dengue

कौडिय़ा-गाडरवारा। पत्रिका ने समीपी ग्राम कीरखेड़ा में डेंगू से एक व्यक्ति की मौत एवं अनेक लोगों के बीमार पड़े होने की खबर बुधवार को प्रमुखता से प्रकाशित की थी। खबर प्रकाशन होते ही आान फानन कीरखेड़ा में अमला पहुंचा। जिसमें कीरखेड़ा में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर घर जाकर निरीक्षण, सर्वे किया। इनमें गोपाल सिंह राजपूत सेक्टर सुपर वाईजर, सरोज पी सिंह एलएचव्ही, ओपी साहू पीडब्लू, बीडी चौधरी पीडब्लू, आशा कार्यकर्ता बबीता पटेल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुनैना मिश्रा समेत ग्राम के सभी लोगों की उपस्थिति रही। उक्तावसर पर एक परीक्षण शिविर भी लगाया गया। जिसमें कम से कम पांच दर्जन से अधिक लोगों की जांच हुई। इस दौरान गांव के रामचरण कीर पूर्व सरपंच, चंदन कीर, चन्द्रभान कीर, मिस्टर कीर, ओमप्रकाश कीर, राजकुमार कीर, केहर, बीरेन्द्र, उमेश, केवल, हनुमत, गनेश, दुलीचंद, ब्रजेश, ओमप्रकाश कीर आदि लोगों की उपस्थिति रही। बताया गया है नालियों में दवा डाली गई एवं लार्वा का सैंपल लिया गया है। बहरहाल अमला पहुंचने से लोगों को थोड़ी राहत रही एवं लोगों ने अपना परीक्षण कराया। उक्तावसर पर एक परीक्षण शिविर भी लगाया गया। जिसमें कम से कम पांच दर्जन से अधिक लोगों की जांच हुई। इस दौरान गांव के रामचरण कीर पूर्व सरपंच, चंदन कीर, चन्द्रभान कीर, मिस्टर कीर, ओमप्रकाश कीर, राजकुमार कीर, केहर, बीरेन्द्र, उमेश, केवल, हनुमत, गनेश, दुलीचंद, ब्रजेश, ओमप्रकाश कीर आदि लोगों की उपस्थिति रही। बताया गया है नालियों में दवा डाली गई एवं लार्वा का सैंपल लिया गया है। बहरहाल अमला पहुंचने से लोगों को थोड़ी राहत रही एवं लोगों ने अपना परीक्षण कराया। उक्तावसर पर एक परीक्षण शिविर भी लगाया गया। जिसमें कम से कम पांच दर्जन से अधिक लोगों की जांच हुई। इस दौरान गांव के रामचरण कीर पूर्व सरपंच, चंदन कीर, चन्द्रभान कीर, मिस्टर कीर, ओमप्रकाश कीर, राजकुमार कीर, केहर, बीरेन्द्र, उमेश, केवल, हनुमत, गनेश, दुलीचंद, ब्रजेश, ओमप्रकाश कीर आदि लोगों की उपस्थिति रही। बताया गया है नालियों में दवा डाली गई एवं लार्वा का सैंपल लिया गया है। बहरहाल अमला पहुंचने से लोगों को थोड़ी राहत रही एवं लोगों ने अपना परीक्षण कराया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो