scriptसाईंखेड़ा से झिकौली जा रही बेलगाम यात्री बस पलटी | Belgaum passenger bus flown from Sikkheda to Zikouli | Patrika News

साईंखेड़ा से झिकौली जा रही बेलगाम यात्री बस पलटी

locationगाडरवाराPublished: Oct 01, 2018 06:44:38 pm

Submitted by:

ajay khare

एक गंभीर, बच्चों समेत दो दर्जन से अधिक घायल

bus accidant

bus accidant

गाडरवारा। सोमवार को साईंखेड़ा से झिकौली जा रही निजी बस पलटने से तीन बच्चों समेत अनेक लोग घायल हो गए। जिनमें एक गंभीर घायल को साईंखेड़ा से प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। बताया गया है कि सोमवार को दोपहर करीब तीन बजे सवारियों से भरी चौरसिया ट्रेवल्स की निजी बस क्रमांक एमपी 49पी 0411 गाडरवारा से उदयपुरा जा रही थी। तेजगति से जा रही बस जब झिकौली रोड तूमडा तिराहे के आगे राजपूत ढाबा के पास पहुंची तभी अचानक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकराकर सड़क किनारे खेत में पलट गई। बस पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। घायलों को तत्काल सांईखेड़ा पुलिस की डायल 100, 108 आदि वाहनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सिर एवं सीने में चोटें आने से खेमचंद पिता दलपत अहिरवार (45) निवासी ढूडा को रेफर किया गया। इसके साथ इनकी पत्नी गुड्डी बाई खेमचंद (42) भी गईं। वहीं पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अन्य घायलों में आनंद पुरी पिता लालपुरी झिकोली (11), टीकाराम पिता हरप्रसाद केवट मदनपुर (40), अमित पिता टीकाराम (9), जानकीबाई (35), विनोद दुबे, इशिका पिता विनोद दुबे (09), राजेश पिता छोटेलाल (32) बम्होरी खुर्द, रश्मि बाई पति राजेश हरिजन (30), सौरभ पिता शंकरलाल (11) झिकौली, प्रीतिपाल पिता कृष्णपाल राजपूत (15)झिकोली, सुमन बाई पति केसर हरिजन (35)निवावर, रामकृष्ण पिता केशव हरिजन (12), जसोदा बाई राजू हरिजन (32), राजकुमारी पिता बलवान सिंह (45), वीरेंद्र पिता लखन सिंह राजपूत (40) मेहरागांव, श्याम पिता कैलाश कहार 20 बनवारी, जाशेन पिता जाकिर (15) उदयपुरा, हरनारायण पिता गोविंद नोरिया (57), दीपशिखा पिता यशपाल राजपूत (14), निधि पिता सुदामा प्रसाद कुमरे, प्रशांत पिता जसवंत हरिजन (13) निवावर, लक्ष्मीबाई पति टीकाराम केवट (35) मदनपुर एवं लोकेंद्र पिता नरेंद्र राजपूत 12 वर्ष रहली आदि के नाम बताएं हैं। सूचना मिलते ही मौके पर सांईखेड़ा थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह राठौर, सहायक उपनिरीक्षक मूलचंद यादव, शमशेर खान, आरक्षक संदीप शर्मा, (डायल हंड्रेड) राज कुमार दुबे, लाखन चौधरी आदि पहुंचे। पुलिस ने बस चालक के विरुद्ध लगभग 25 लोगों के घायल होने की रिपोर्ट दर्ज कर धारा 279, 337 एवं मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 के तहत मामला दर्ज कर बस जब्त कर मामला जांच में लिया। सांईखेड़ा अस्पताल से मरहम पटटी एवं उपचार के बाद शेष मामूली घायलों को घर भेज दिया। प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है गनीमत रही कि बस पेड़ से टकराकर खेत में जा पलटी यदि सड़क पर ही पलटती एवं सामने से आ रहे वाहन की टक्कर लगती तो भीषण घटना हो सकती थी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो